Categories: राजनीति

गोमती रिवर फ्रंट पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से कहा- देना होगा एक-एक पैसे का हिसाब

लखनऊ: योगी आदित्यनाथ सोमवार को लखनऊ के गोमती रिवर फ्रंट पहुंचे और अफसरों की जमकर क्लास लगाई. योगी ने सख्त लहजे में कहा कि फिजूलखर्जी बंद कर दीजिए. जरूरत पड़ी तो अब तक खर्च हुए पैसों की जांच कराऊंगा. सीएम अखिलेश के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक गोमती रिवर फ्रंट पर पहुंचे योगी ने अफसरों से अब तक खर्च हुए 1427 करोड़ रुपए का हिसाब मांगा. दरअसल, योगी गोमती के गंदे पानी को देख कर भड़क गए.
योगी के सवालों में उलझे चीफ इंजीनियर
योगी के एक सवाल का जवाब चीफ इंजीनियर के पास भी नहीं था. योगी ने आते ही पूछा कि गोमती का पानी क्यों गंदा है ? ये भी कहा कि क्या सारे पैसे पत्थरों मे लगा दिए ? योगी ने पूछा कि रिवर फ्रंट परियोजना में 6 किमी तक नदी को वाकई में 3 मीटर गहरा गहरा किया गया है या ऐसा सिर्फ कागज पर हुआ है. मैं एक-एक पैसे का हिसाब लूंगा.
योगी ने कहा कि अगर इतनी मिट्टी निकली तो फेंकी कहां गई? गोमती को कितना गहरा किया गया? योगी ने मई तक पानी साफ करने के निर्देश दिए. उन्हें प्रोजेक्ट की लागत पर भी हैरानी हुई. लिहाजा उन्होंने कहा कि इसे ठीक कीजिए. योगी के अलावा रीता बहुगुणा जोशी, दिनेश शर्मा और सुरेश खन्ना ने भी चीफ इंजीनियर से पूछताछ की.
क्या है गोमती रिवर फ्रंट ?
दरअसल, रिवर फ्रंट के तहत लखनऊ में गोमती नदी के दोनों किनारों का सौंदर्यीकरण किया गया है. यहां जॉगिंग ट्रैक, किड्स प्ले एरिया, स्टेडियम, और लाइटिंग के इंतजाम हैं. लखनऊ में कुड़िया घाट से लेकर लामार्टिनियर स्कूल तक करीब 12 किमी का रिवरफ्रंट बना है. ये प्रोजेक्ट लंदन की टेम्स नदी की तर्ज पर बनाया जा रहा है. इसका काम मई 2017 तक पूरा होना था लेकिन अब ऐसा होता नहीं दिख रहा है. इस प्रोजेक्ट पर 1437 करोड़ मिला था और अब 1427 खर्च कर चुके हैं.
अंदर की बात
अंदर की बात ये है कि योगी सरकार की नज़र अखिलेश यादव के उन सभी ड्रीम प्रोजेक्ट्स पर है, जिन्हें समाजवादी पार्टी विकास के शो केस के रूप में प्रचारित करती रही है. पहले योगी के डिप्टी केशव प्रसाद मौर्य ने आगरा एक्सप्रेस वे की जांच का एलान किया और अब खुद योगी ने गोमती रिवर फ्रंट के निर्माण में अनाप-शनाप खर्च पर सवाल उठाया है. ये तय माना जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट से जुड़े सिंचाई विभाग, जल निगम और लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी के अफसरों पर गाज गिरेगी. खबर है कि जल निगम के उन अफसरों की तो पहचान भी कर ली गई है, जिन्हें अखिलेश सरकार ने रिटायर होने के बाद भी मोटे मानदेय पर बहाल रखा था.
admin

Recent Posts

तलाक लेना पति की जेब पर पड़ा भारी, चुकानी होगी हर महीने मोटी रकम

तलाक की कार्यवाही के दौरान पत्नी को अपना लाइफस्टाइल बनाए रखने का अधिकार है. बेंच…

31 seconds ago

बहू की ‘खुशी’ ने पहुंचाया जेल, ससुर का मर्डर कराकर कर रही थी नौटंकी!

शाहजहाँपुर पुलिस ने बहुचर्चित रामसेवक हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। जमीन के लालच में…

55 seconds ago

यूपी की 9 सीटों का Exit Poll: योगी ने गाड़ा झंडा इसलिए अखिलेश को आ रहा गुस्सा!

यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव में भाजपा को बढ़त दिख रही…

9 minutes ago

पोल ऑफ पोल्स: झारखंड में 5 साल बाद फिर खिलेगा कमल, बेकार जाएगी हेमंत की सारी मेहनत!

झारखंड में मतदान के बाद न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल्स आ गए हैं. इन पोल्स…

19 minutes ago

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में किस तेज गेंदबाज पर भारत को भरोसा, सर्वे में लोगों ने बता दिया

क्रिकेट जगत में इन दिनों सबसे चर्चित विषय बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) है। 5 मैचों…

36 minutes ago

पोल ऑफ पोल्स: महाराष्ट्र में फिर से महायुति सरकार! चारों खाने चित हुआ MVA गठबंधन

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म होने के बाद न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल…

42 minutes ago