Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • योगी सरकार बोली- कार्रवाई केवल अवैध बूचड़खानों पर, लाइसेंस वाले न डरें

योगी सरकार बोली- कार्रवाई केवल अवैध बूचड़खानों पर, लाइसेंस वाले न डरें

उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के साथ ही बूचड़खानों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई थी, जिसके बाद मीट कारोबारी आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं.

Advertisement
  • March 27, 2017 8:13 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के साथ ही बूचड़खानों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई थी, जिसके बाद मीट कारोबारी आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. इसी बीच यूपी की योगी सरकार ने इस मामले में कहा है कि कार्रवाई केवल अवैध बूचड़खानों पर ही हो रही है, लाइसेंस वालों को डरने की जरूरत नहीं है.
 
यूपी के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा, ‘पिछले 24 घंटों के अंदर कहीं न कहीं ऐसी खबरें आ रही हैं जिससे लोग भ्रमित हो रहे हैं, इस वजह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद हम ये स्पष्ट करते हैं कि कार्रवाई केवल अवैध बूचड़खानों पर ही हो रही है, जिनके पास लाइसेंस है उन्हें डरने की जरूरत नहीं है.’
 
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर आ रही खबरों से भ्रमित होने की जरूरत नहीं है और अंडा-मुर्गा की दुकानें बंद करने का आदेश नहीं है. वहीं आज लोकसभा में भी यूपी में बूचड़खानों पर हो रही कार्रवाई का मुद्दा उठा. 
 
बता दें कि बूचड़खानों पर हो रही कार्रवाई पर मीट व्यापारियों का कहना है कि बूचड़खानों पर कर्रवाई से मीट विक्रेताओं पर असर पड़ा है और उन्हें बहुत नुकसान हुआ है. लखनऊ बकरा गोश्त व्यापार मंडल के मुबीन कुरैशी ने कहा कि लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है. प्रदेश की योगी सरकार ने गो तस्करी और गो हत्या पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है.
 

Tags

Advertisement