अब गुजरात में भी योगी आदित्यनाथ की डिमांड, बनाया जाएगा स्टार प्रचारक

राजकोट. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के लगातार 'एक्शन' की तारीफ अब दूसरे राज्यों में भी सुनाई देने लगी है. धीरे-धीरे उनका कद बढ़ता जा रहा है. जब से योगी सीएम बने हैं मीडिया में उन्हीं की खबरें सुर्खियां बन रही हैं. उनकी डिमांड बढ़ती जा रही है.

Advertisement
अब गुजरात में भी योगी आदित्यनाथ की डिमांड, बनाया जाएगा स्टार प्रचारक

Admin

  • March 27, 2017 7:34 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
राजकोट. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के लगातार ‘एक्शन’ की तारीफ अब दूसरे राज्यों में भी सुनाई देने लगी है. धीरे-धीरे उनका कद बढ़ता जा रहा है. जब से योगी सीएम बने हैं मीडिया में उन्हीं की खबरें सुर्खियां बन रही हैं. उनकी डिमांड पीएम मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के राज्य गुजरात में बढ़ गई है.
गुजरात विधानसभा चुनाव में मिशन 150 का लक्ष्य लेकर चल रही बीजेपी के लिए स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ही होंगे. दरअसल गुजरात बीजेपी अध्यक्ष जीतू वाघनानी ने विधायकों, नगर निगमों के अध्यक्ष, जिलाध्यक्षों के साथ राजकोट में बैठक ही है.
जिसमें इस बात पर चर्चा की गई कि सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों में कैसे बीजेपी की सीटें बढ़ाई जाएं. वाघनानी जो कि भावनगर से आते हैं और गुजरात के सीएम विजय रुपानी राजकोट से आते हैं. इस चुनाव में दोनों के ही सामने बीजेपी की सीटें बढ़ाने की कठिन चुनौती है.
सौराष्ट्र और कछ को मिलाकर 53 विधानसभा सीटें यहां से आती हैं. जिसमें बीजेपी के पास अभी 35 सीटें हैं. बीजेपी ने इस बार यहां से कम से कम 40 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है.
इसके अलावा जब पार्टी के लिए प्रचारकों की चर्चा की गई तो पीएम मोदी, अमित शाह के बाद जो तीसरा नाम उभर कर सामने आया वह योगी आदित्यनाथ का था.
आपको बता दें कि बीजेपी अब गुजरात चुनाव की तैयारी में जुट गई है. पार्टी अध्यक्ष अमित शाह 29 मार्च को दो दिन के लिए गुजरात पहुंचेंगे. बताया जा रहा है वह इस दौरान पार्टी की तैयारियों पर चर्चा करेंगे.
राजकोट में हुई बैठक के बाद गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष जीतू वाघनानी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 300 से ज्यादा सीटें जीतने के बाद अब पार्टी ने गुजरात में 150 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. इस पूरे मिशन यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ स्टार प्रचारक होंगे.
कांग्रेस अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी के दावे कि 8 बीजेपी विधायक कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं, पर चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनके संपर्क में 8 विधायक हैं तो उनके नाम का खुलासा कर दें. 
 

Tags

Advertisement