लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के गोमती रिवर फ्रंट पर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है. इस दौरान उन्होंने परियोजना के बारे में एक-एक जानकारी ली है.
सोमवार सुबह लगभग 11 बजे सीएम योगी गोमती रिवर फ्रंट पहुंचे थे. उनके साथ पूरा प्रशासनिक अमला मौजूद था. योगी आदित्यनाथ दो दिन के गोरखपुर दौरे के बाद लखनऊ लौटे हैं.
सीएम बनने के बाद पहली बार योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को गोरखपुर गए थे, वहां वह 25 और 26 मार्च को रहे. गोरखपुर में योगी ने कई बड़े ऐलान किए हैं.
गोरखपुर में 8 बड़े ऐलान
– हज की तरह कैलाश मानसरोवर हाउस का निर्माण होगा, जो लोग कैलाश मानसरोवर की यात्रा करना चाहते हैं, उनको 1 लाख रुपये का अनुदान मिलेगा.
– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को, जो उन्होंने यूपी के लिए देखें हैं उन्हें साकार करना है.
– उत्तर प्रदेश की सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ के रास्ते पर चलेगी. विकास सबका होगा लेकिन तुष्टीकरण किसी का नहीं होगा.
– बी. एड और टीईटी करने वाले लोगों के लिए, लोगों को रोजगार दिलाने के लिए सरकार काम कर रही है.
– कोई नया निर्णय नहीं होगा. लोक कल्याण संकल्प पत्र में जो बातें कही गईं थीं, हम उनका पालन करेंगे.
– सरकार बताएगी कि लोगों के लिए काम कैसे होना चाहिए. गुंडाराज और भ्रष्टाचार का कोई स्थान नहीं होगा.
– जो लड़के-लड़कियां आपसी सहमति से पार्क में बैठे हैं, उन्हें प्रशासन परेशान न करे.