नई दिल्ली. दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ यानी डीडीसीए में अरुण जेटली के खिलाफ हितों के टकराव और भ्रष्टाचार का आरोप लगाने के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित आम आदमी पार्टी के 5 नेताओं के खिलाफ मानहानि का मुकदमा चलेगा.
जेटली की ओर से दी गई याचिका को अदालत ने स्वीकार कर लिया है.
आपको बता दें कि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा था कि केजरीवाल और उनकी पार्टी के नेताओं ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के झूठे आरोप लगाए हैं जिससे उनकी और परिवार की काफी मानहानि हुई है.
जेटली ने कहा कि वह 2002 से 2013 के बीच दिल्ली क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रहे हैं इस दौरान किसी भी समय में हितों का टकराव नहीं हुआ है. लेकिन अरविंद केजरीवाल की ओर से झूठा आरोप लगाया कि मैंने एक स्पोर्ट्स कंपनी से वित्तीय लाभ लिए हैं.
गौरतलब है कि जेटली पर भ्रष्टाचार का आरोप बीजेपी के सांसद कीर्ति आजाद भी लगा चुके हैं. लेकिन उनको पार्टी से निलंबित कर दिया गया है. माना जा रहा है कि पटियाला हाउस कोर्ट की ओर से जेटली की याचिका स्वीकार कर लेने के बाद से केजरीवाल और उनके पार्टी के आरोपी नेताओं की मुश्किल बढ़ सकती हैं.
जेटली के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला संसद तक गूंज चुका है. लेकिन अभी तक अरुण जेटली ने हर आरोप का बाखूबी जवाब दिया है. यह पूरा इसलिए भी चर्चा में क्योंकि केजरीवाल की ओर से वकील राम जेठमलानी हैं.
पिछली सुनवाई में जेठमलानी और जेटली के बीच हुए सवाल जवाब भी काफी चर्चा में आए थे. जेटली खुद भी देश के नामी-गिरामी वकीलों में गिने जाते हैं.
टीवी पर ऐड आप देखते ही होगें कि बस एक कैप्सूल 72 घंटों के अंदर…
राजधानी दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में गुरुवार को बड़ा धमाका हुआ. केजरीवाल ने एक्स…
बांग्लादेश में खालिदा जिया के देश छोड़ने के बाद अल्पसंख्यक निशाने पर और यूनुस सरकार…
एक फोटो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है, जिसमें एक दुल्हन की विदाई…
कट्टरपंथी मुस्लिम का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो…
वक्फ (संशोधन) विधेयक पर संयुक्त समिति का कार्यकाल गुरुवार (28 नवंबर, 2024) को लोकसभा द्वारा…