Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • अगर पता होता कि अधिकारी अच्छी झाड़ू लगाते हैं तो मैं भी लगवाता: अखिलेश यादव

अगर पता होता कि अधिकारी अच्छी झाड़ू लगाते हैं तो मैं भी लगवाता: अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी की नई नवेली बीजेपी सरकार पर चुटकी लेते हुए कहा है कि सीएम योगी उम्र में बड़े हो सकते हैं, लेकिन काम में नहीं.

Advertisement
  • March 25, 2017 8:45 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी की नई नवेली बीजेपी सरकार पर चुटकी लेते हुए कहा है कि सीएम योगी उम्र में बड़े हो सकते हैं, लेकिन काम में नहीं.
 
सपा अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें पता नहीं था कि अधिकारी इतना अच्छा झाड़ू लगाते हैं, अगर जानकारी होती तो बहुत झाड़ू लगवाई जाती. अखिलेश ने ‘यादव’ सरनेम वाले अधिकारियों के ट्रांसफर के मुद्दे पर कहा, ‘केवल एक विशेष जाति के पुलिसकर्मियों का तबादला/निलंबन किया जा रहा है, हर कोई जानता है. लेकिन क्या आप इसे रिपोर्ट करेंगे?.’
 
 
अखिलेश ने कहा, ‘यूपी के नए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वह हमसे एक साल बड़े हैं, हम कहते हैं कि उम्र में तो बड़े हो सकते हैं, लेकिन काम में बहुत पीछे हैं.’ यूपी के पूर्व सीएम ने यह बात पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कही है. बूचड़खानों पर हो रही कार्रवाई पर अखिलेश ने चुटकी लेते हुए कहा कि हमारे शेर बहुत भूखे हैं, नजदीक मत जाना.
 
 
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आवास के शुद्धिकरण से उन्हें कोई समस्या नहीं है. वह खुद जब साल 2022 में सत्ता में वापसी करेंगे तो सीएम आवास को गंगाजल से शुद्ध करेंगे. अखिलेश ने कहा, ‘मुझे सीएम हाउस के शुद्धिकरण से कोई समस्या नहीं है. मुझे केवल यही चिंता है कि वे उन मोरों का ख्याल रखेंगे जो वहां रहते हैं.’
 

Tags

Advertisement