Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • ट्विटर पर योगी सरकार की आलोचना करने वाले IPS हिमांशु कुमार निलंबित

ट्विटर पर योगी सरकार की आलोचना करने वाले IPS हिमांशु कुमार निलंबित

उत्तर प्रदेश सरकार ने आईपीएस हिमांशु कुमार को अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया है. हिमांशु ने कुछ दिनों पहले राज्य में नई बनी योगी आदित्यनाथ की सरकार पर यादव सरनेम वाले अफसरों को टारगेट कर ट्रांसफर करने का आरोप लगाया था.

Advertisement
  • March 25, 2017 7:51 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने आईपीएस हिमांशु कुमार को अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया है. हिमांशु ने कुछ दिनों पहले राज्य में नई बनी योगी आदित्यनाथ की सरकार पर यादव सरनेम वाले अफसरों को टारगेट कर ट्रांसफर करने का आरोप लगाया था.
 
हिमांशु कुमार ने अपने निलंबन के बाद प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए ट्वीट किया और कहा कि ‘विजय सिर्फ सत्य की होती है’.
 
हिमांशु ने 22 मार्च को एक ट्वीट कर कहा था, ‘वरिष्ठ अधिकारियों में यादव सरनेम वाले पुलिस अधिकारियों को निलंबित और ट्रांसफर करने की होड़ मची हुई है.’
 
 
हालांकि हिमांशु ने बाद में अना ट्वीट डिलीट भी कर दिया था और एक दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा था कि लोगों ने उनकी बातों का गलत मतलब निकाला है. चुनाव आयोग ने चुनाव के दौरान ही आईपीएस हिमांशु कुमार को फिरोजाबाद से हटाया था.
 
बता दें कि यादव सरनेम वाले अधिकारियों के ट्रांसफर की बात हिमांशु से पहले समाजवादी पार्टी नेता और राज्यसभा सांसद शिवपाल यादव ने भी सदन में उठाया था. उन्होंने कहा था कि यूपी में चुनाव से पहले यादव सरनेम वाले 10 डीएम थे, उनमें से 8 का तबादला सरकार बनने के पहले ही दिन कर दिया गया था. रामगोपाल ने कहा था कि ऐसा करने से अधिकारियों का मनोबल गिरता है, जातिगत भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए.
 

Tags

Advertisement