पटना : आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के एंटी रोमियो और एंटी चीयर्स ऑपरेशन पर जोरदार हमला किया है. तेजस्वी ने कहा है कि अगर सीएम सही मायने में योगी हैं तो उन्हें राज्य में पूर्ण शराबबंदी करना चाहिए.
तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा, ‘अगर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ सही मायनों में योगी और धर्म के सच्चे पैरवीकार है तो उन्हें पूर्ण शराबबंदी करना चाहिए. नशा नाश का मूल है.’
बिहार के डिप्टी सीएम ने कहा, ‘योगी जी को सबसे पहले शराबबंदी कीजिए. धर्म-कर्म की बात करने वाले योगी-संन्यासी सदा नशे के विरुद्ध रहते हैं. गुटखा-पान से ज्यादा खतरनाक है शराब.’
उन्होंने कहा, ‘योगी जी इधर-उधर जनता का ध्यान मत बांटिये. शराब तन-मन के साथ-साथ समाज और देश को भी दूषित करती है. एक एंटी_दारू_स्क्वाड भी बना लिजीये.’
बता दें कि बिहार में नीतीश कुमार की सरकार ने पूर्ण शराबबंदी लागू की है, बिहार सरकार के इसी फैसले का हवाला देते हुए तेजस्वी ने योगी से यह बात कही है. यूपी में फिलहाल सड़क के किनारे या सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीना मना है. सीएम योगी ने ऐसा करने वालों के खिलाफ एंटी चीयर्स ऑपरेशन लागू कर दिया है.
वहीं उत्तर प्रदेश में एंटी रोमियो ऑपरेशन भी शुरू किया गया है, इसके तहत लड़कियों के स्कूल कॉलेजों के आगे खड़े मनचलों को सबक सिखाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इस दौरान कई मनचलों को पकड़ा भी गया.