आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के एंटी रोमियो और एंटी चीयर्स ऑपरेशन पर जोरदार हमला किया है. तेजस्वी ने कहा है कि अगर सीएम सही मायने में योगी हैं तो उन्हें राज्य में पूर्ण शराबबंदी करना चाहिए.
अगर यूपी CM @myogiadityanath सही मायने में योगी और धर्म के सच्चे पैरवीकार है तो उन्हें पूर्ण शराबबंदी करना चाहिए। नशा नाश का मूल है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 24, 2017
योगी जी को सबसे पहले शराबबंदी करिए।धर्म-कर्म की बात करने वाले योगी-संन्यासी सदा नशे के विरुद्ध रहते है।गुटखा-पान से ज्यादा खतरनाक है शराब
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 24, 2017
योगी जी इधर-उधर जनता का ध्यान मत बांटिये। शराब तन-मन के साथ-साथ समाज और देश को भी दूषित करती है। एक एंटी_दारू_स्क्वाड भी बना लिजीये।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 24, 2017