लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ आज पहली बार अपनी कर्मभूमि गोरखपुर जाएंगे. सीएम योगी आज और कल दो दिन के लिए गोरखपुर में रहेंगे. गोरखपुर एयरपोर्ट से काली मंदिर तक सीएम का रोड शो भी होगा.
रोड शो के साथ ही योगी आज महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में आयोजित अभिनंदन समारोह में भी शामिल होंगे. समारोह के बाद आज शाम को सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर जाएंगे. योगी का गोरखनाथ मंदिर जाना इस बार बेहद खास है, वह इसलिए क्योंकि हमेशा मंदिर के उत्तरी द्वार से प्रवेश करने वाले आदित्यनाथ इस बार मुख्य द्वार से मंदिर में प्रवेश करेंगे.
मंदिर में सबसे पहले योगी मुख्य मंदिर के दर्शन करेंगे, उसके बाद वह गौशाला जाएंगे, जहां वे हमेशा गौसेवा करते हैं. उसके बाद योगी गौरक्षापीठ में जाएंगे. यूपी सीएम 26 मार्च को यानी रविवार को 20वीं सदी के सबसे प्रसिद्ध योगी योगिराज बाबा गंभीरनाथ के बृह्मलीन होने के 100 साल पूरे होने के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे, साथ ही जीडीए सभागार में गोरखपुर मंडल के अफसरों के साथ बैठक भी करेंगे.
गोरखपुर में स्वागत की भव्य तैयारियां
सीएम बनने के बाद पहली बार योगी आदित्यनाथ गोरखपुर जा रहे हैं, उनके स्वागत के लिए गोरखपुर को भव्य रूप से सजाया गया है. हर कौने पर पोस्टर बैनर लगाए गए हैं, फूलों से सजावट की गई है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. गोरखनाथ मंदिर छावनी में तब्दील हो गया है.
क्या है आज का कार्यक्रम-
– योगी आदित्यनाथ आज शाम 4.50 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट से गोरखपुर स्थित काली मंदिर के लिए रवाना होंगे. आदित्यनाथ का रोड शो नंदानगर, मोहद्दीपुर, यूनिवर्सिटी चौराहा, गणेश चौराहा, गोलघर से होते हुए काली मंदिर पहुंचेगा. इस रास्ते में लोगों द्वारा स्वागत और अभिनंदन किया जाएगा.
– शाम 5.30 बजे महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के मैदान पहुंचेंगे
– शाम 5.30 बजे से शाम 6.30 बजे तक महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल होंगे
– शाम 6.40 बजे महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के मैदान से रवाना होंगे
– शाम 7 बजे गोरखनाथ मंदिर पहुंचेगे और रात में भी यहीं रुकेंगे