Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • सासंद गायकवाड़ की ‘गुंडागर्दी’ पर बोली शिवसेना- अगर एयर इंडिया को जनता ब्लैकलिस्ट कर दे तो…

सासंद गायकवाड़ की ‘गुंडागर्दी’ पर बोली शिवसेना- अगर एयर इंडिया को जनता ब्लैकलिस्ट कर दे तो…

एयर इंडिया के 60 वर्षीय कर्मचारी सुकुमार पर 25 बार चप्पल से वार करने वाले शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ को उनकी पार्टी का साथ मिलता दिख रहा है. जहां गायकवाड़ की इस हरकत की वजह से एयर इंडिया समेत 6 एयरलाइंस ने उन्हें ब्लैकलिस्ट कर दिया है, तो वहीं शिवसेना इस मुद्दे पर अपने सांसद का बचाव करते दिख रही है.

Advertisement
  • March 25, 2017 2:40 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई : एयर इंडिया के 60 वर्षीय कर्मचारी सुकुमार पर 25 बार चप्पल से वार करने वाले शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ को उनकी पार्टी का साथ मिलता दिख रहा है. जहां गायकवाड़ की इस हरकत की वजह से एयर इंडिया समेत 6 एयरलाइंस ने उन्हें ब्लैकलिस्ट कर दिया है, तो वहीं शिवसेना इस मुद्दे पर अपने सांसद का बचाव करते दिख रही है.
 
शिवसेना नेता संजय राउत ने गायकवाड़ का बचाव करते हुए कहा कि एयर इंडिया को अपने फैसले पर आत्‍मनिरीक्षण करने की जरूरत है, उसे सोचना चाहिए कि अगर जनता एयरलाइन्स को ब्‍लैकलिस्‍ट करने का फैसला कर ले तब क्‍या होगा.
 
राउत ने कहा कि आम आदमी हो या नेता, गुस्सा किसी को भी आ सकता है, हालांकि राउत ने यह माना है कि गायकवाड़ ने गलती की है, लेकिन उन्होंने कहा है कि वह इस मामले में यह देखेंगे कि इस मामले में जिम्मेदार कौन है.पार्टी प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद राउत ने कहा है कि शिवसेना गायकवाड़ के बर्ताव का समर्थन नहीं करती है, लेकिन जहां जरूरत होगी पार्टी नेता वहां अपना हाथ उठा सकते हैं.
 
 
6 एयरलाइन्स ने गायकवाड़ पर लगाया बैन
शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ की हरकत के बाद एयर इंडिया और फेडरेशन ऑफ इंडियन एयरलाइंस (एफआईए) के सदस्य इंडिगो, जेट एयरवेज, स्पाइसजेट, विस्तारा और गो एयर ने गायकवाड़ को ब्लैकलिस्ट कर दिया है.
 
बता दें कि पीड़ित कर्मचारी और एयर इंडिया की शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने गायकवाड़ के खिलाफ एफआर्ईआर दर्ज कर ली थी. इसी बीच एयर इंडिया और फिर इंडिगो से शुक्रवार की शाम का टिकट रद्द हो जाने के बाद गायकवाड़ को दिल्ली से मुंबई आने के लिए ट्रेन लेनी पड़ी.

Tags

Advertisement