Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • 27 मार्च को अयोध्या जाएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ

27 मार्च को अयोध्या जाएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के साथ ही अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मुद्दा एक बार फिर गरमा गया है, इसी बीच अब यूपी के नए सीएम योगी आदित्यनाथ ने 27 मार्च को अयोध्या जाने का फैसला किया है.

Advertisement
  • March 24, 2017 10:17 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के साथ ही अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मुद्दा एक बार फिर गरमा गया है, इसी बीच अब यूपी के नए सीएम योगी आदित्यनाथ ने 27 मार्च को अयोध्या जाने का फैसला किया है. 
 
सीएम योगी अयोध्या क्यों जा रहे हैं अभी तक इस बात की जानकारी नहीं है, लेकिन कहा जा रहा है कि यह दौरा रामायण म्यूजियम से जुड़ा हुआ हो सकता है. बता दें कि सरकार अयोध्या में रामायण म्यूजियम का निर्माण कर रही है. 
 
11 मार्च को उत्तर प्रदेश में बीजेपी की जीत के साथ ही सालों से चले आ रहे राम मंदिर निर्माण के मसले को लेकर राज्य में काफी हलचल मची हुई है. इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने भी दोनों पक्षों को आपसी बातचीत से हल निकालने का सुझाव दिया है.
 
 
बता दें कि 21 मार्च को राम मंदिर के मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सलाह दी थी कि दोनों पक्षों के लिए बेहतर होगा कि वो आपस में इस मुद्दे को सुलझा लें. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि ये मामला धर्म और आस्था से जुड़ा है. इसलिए दोनों पक्ष आपस में बैठें और बातचीत के जरिए हल निकालने की कोशिश करें. साथ ही कोर्ट ने कहा कि जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट के जज भी मध्यक्षता करने को तैयार हैं. 
 
वहीं अगर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ की बात की जाए तो उनकी छवि शुरू से ही कट्टर हिंदुवादी नेता की ही रही है.
 

Tags

Advertisement