लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीएम का पद संभालते ही एक्शन में आ गए हैं. सीएम योगी आज अचानक ही लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर का जायदा लेने के लिए पहुंच गए. यूपी सीएम ने वहां गैंगरेप पीड़ित महिला से मुलाकात भी की.
इंडिया न्यूज़ ने प्रमुखता से दिखाई थी गैंगरेप की खबर
इंडिया न्यूज़ ने महिला के साथ हुए गैंगरेप की खबर को प्रमुखता से दिखाया था. महिला का कुछ बदमाशों ने पहले रेप किया था और बाद में उसे तेजाब भी पिलाया था. महिला ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी. सीएम ने पीड़िता से मुलाकात भी की और उसे एक लाख रुपए की मदद भी दी.
बता दें कि गुरुवार को सीएम योगी अचानक ही लखनऊ के हजरतगंज थाने का निरीक्षण करने पहुंच गए. थाने पहुंचकर उन्होंने कामकाज का जायजा लिया. योगी के आने की सूचना थाने में किसी को भी नहीं थी. यहां तक की मुख्यमंत्री के आने की जानकारी लखनऊ के एसपी मंजिल सैनी को भी नहीं थी. योगी ने सबसे पहले महिला थाने का निरीक्षण किया, उसके बाद साइबर सेल भी गए थे.
बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने सीएम की गद्दी संभालने के तुरंत बाद ही कड़े फैसले लेने शुरू कर दिए हैं. योगी सरकार में दफ्तर की गंदगी देखते हुए राज्य के सरकारी दफ्तरों में पान-गुटखा खाने पर पाबंदी लगा दी है, साथ ही प्लास्टिक के इस्तेमाल पर भी बैन लगा दिया है. इसके अलावा अवैध बूचड़खानों पर भी कार्रवाई शुरू कर दी है.