Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • मुलायम के बेटे-बहू ने सीएम योगी से की मुलाकात, खुसफुसाहट तेज

मुलायम के बेटे-बहू ने सीएम योगी से की मुलाकात, खुसफुसाहट तेज

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आज मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव और बहू अपर्णा यादव ने आज मुलाकात की. दोनों ने वीवीआईपी गेस्ट हाउस में सीएम योगी से मुलाकात की. यह मुलाकात करीब 10 मिनट तक चली.

Advertisement
  • March 24, 2017 6:18 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आज मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव और बहू अपर्णा यादव ने आज मुलाकात की है. इसके बाद से यूपी की सियासत में खुसफुसाहट तेज हो गई है.
दोनों ने वीवीआईपी गेस्ट हाउस में सीएम योगी से मुलाकात की. यह मुलाकात करीब 10 मिनट तक चली. इस मुलाकात को कई नजरिए देखा जा रहा है.
कुछ लोगों को कहना है कि अपर्णा यादव का मायका उत्तराखंड का बिष्ट परिवार है जिनके रिश्ते सीएम योगी आदित्यनाथ से भी हैं. सीएम योगी का नाम संन्यास लेने से पहले अजय सिंह बिष्ट ही था. 
वहीं विधानसभा चुनाव के समय ही प्रतीक की मां साधना यादव ने भी कहा था कि वह अपने बेटे को राजनीति में देखना चाहती हैं. इस मुलाकात से साधना के बयान से भी जो़ड़कर देखा जा रहा है. 
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में अपर्णा यादव रीता बहुगुणा जोशी से चुनाव हार गई थीं. वह लखनऊ के कैंट से सपा प्रत्याशी थीं.
 
प्रतीक और अपर्णा ने बैठक के बाद मीडिया से कोई बातचीत नहीं की और इस मुलाकात को केवल शिष्टाचार भेंट बताया. इसके बाद बीएसपी विधायक रामवीर उपाध्याय भी यूपी सीएम से मिलने पहुंचे. शुक्रवार सुबह से ही योगी से मिलने के लिए विरोधी दलों के नेताओं की कतार लगी हुई है.

Tags

Advertisement