Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • क्या कांग्रेस में पैसे लेकर बंट रहे हैं MCD टिकट? पूर्व प्रत्याशी ने लगाया 50 लाख मांगने का आरोप

क्या कांग्रेस में पैसे लेकर बंट रहे हैं MCD टिकट? पूर्व प्रत्याशी ने लगाया 50 लाख मांगने का आरोप

दिल्ली नगर निगम चुनावों के बीच कांग्रेस में टिकट बंटवारे को लेकर झगड़ा शुरू हो गया है. पार्टी के पूर्व प्रत्याशी कांग्रेस नेता अजय माकन पर पैसे लेकर टिकट बांटने का आरोप लगाया है.

Advertisement
  • March 23, 2017 12:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम चुनावों के बीच कांग्रेस में टिकट बंटवारे को लेकर झगड़ा शुरू हो गया है. पार्टी के पूर्व प्रत्याशी कांग्रेस नेता अजय माकन पर पैसे लेकर टिकट बांटने का आरोप लगाया है. 
 
एक तरफ जहां कांग्रेस को मजबूत करने के लिए पार्टी नेता देवेन्द्र यादव ने तालकटोरा में कई पूर्व मंत्रियों​, पार्षदों, दिल्ली के कांग्रेस प्रभारी पीसी चाकों और अजय माकन समेत कई हजारों कार्यकर्ताओं के साथ पुनर्वास बस्तियों का महाधिवेशन किया था, तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की पूर्व प्रत्याशी निर्मला पंवार ने जमकर अजय माकन को कोसा. 
 
पार्टी से दिया इस्तीफा
पिछले चुनाव में शाहपुर जाट से हारीं निर्मला ने अजय माकन पर आरोप लगाया कि वह पैसे देकर पचास लाख में टिकट देने की बात कह रहे हैं. साथ ही निर्मला पंवार ने कांग्रेस को डूबती नांव कहते हुए, बेड़ागर्ग होने तक की बात कह डाली. निर्मला ने विरोधस्वरूप अपना इस्तीफा भी भेजा दिया है.
 
 
यहां तक निर्मला पंवार ने दावा किया है कि टिकट मिले या न मिले, मैं चुनाव लड़ूंगी और जीत का दावा भी किया. हम आप को बता दें कि निर्मला पंवार पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सांसद स्वर्गीय चौधरी दिलीप सिंह के परिवार से हैं. 
 
माकन कर रहे जीत का दावा
वहीं, माकन का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. दक्षिणी दिल्ली से नॉमिनेटेड पार्षद यानि एल्डरमैन जगजीत सिंह सिक्का ने भी उनका जमकर विरोध करते हुए कहा कि अजय माकन, अजय कांग्रेस चला रहे हैं. किसी से न कोई सलाह ले रहे हैं और बस जो मन में आया वो करते जा रहे हैं. 
 
 
सिक्का ये तक कह दिया कि मैं कांग्रेसी हूं और कांग्रेसी रहूंगा लेकिन टिकट बेचने वालो से हमारा कोई लेना देना नहीं है. हालांकि, इस विरोध के बावजूद भी माकन जीत का दावा करते नहीं थक रहे हैं. दिल्ली की बात, दिल से करने की योजना बना रही है और विरोध के सवाल पर कहते हैं कि कोई विरोध नहीं है.  

Tags

Advertisement