Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • अचानक ही लखनऊ के हजरतगंज थाने पहुंचे सीएम योगी, कहा- यूपी में कानून करेगा राज

अचानक ही लखनऊ के हजरतगंज थाने पहुंचे सीएम योगी, कहा- यूपी में कानून करेगा राज

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीएम का पद संभालते ही एक्शन में आ गए हैं. सीएम योगी1 गुरुवार को अचानक ही लखनऊ के हजरतगंज थाने का निरीक्षण करने पहुंच गए. थाने पहुंचकर उन्होंने कामकाज का जायजा लिया.

Advertisement
  • March 23, 2017 8:40 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीएम का पद संभालते ही एक्शन में आ गए हैं. सीएम योगी1 गुरुवार को अचानक ही लखनऊ के हजरतगंज थाने का निरीक्षण करने पहुंच गए. थाने पहुंचकर उन्होंने कामकाज का जायजा लिया.
 
निरीक्षण के दौरान उनके साथ डीजीपी जावीद अहमद भी मौजूद थे. योगी के आने की सूचना थाने में किसी को भी नहीं थी. यहां तक की मुख्यमंत्री के आने की जानकारी लखनऊ के एसपी मंजिल सैनी को भी नहीं थी. योगी ने सबसे पहले महिला थाने का निरीक्षण किया, उसके बाद साइबर सेल गए.
 
सीएम आदित्यनाथ ने थाने का निरीक्षण करने के बाद कहा कि वह चाहते हैं कि यूपी में कानून का ही राज होना चाहिए, इसलिए वह अचानक ही थाने का निरीक्षण करने गए थे. उन्होंने कहा कि वह पुलिस के मनोबल के बारे में जानना चाहते थे.
 
सीएम योगी ने कहा, ‘पुलिसिंग को बेहतर करने के लिए कौन-कौन से कार्य किए जा सकते हैं, यह जानना मेरे लिए जरूरी था और इसके लिए ही मैं कोतवाली गया था. आगे भी ऐसे कई निरीक्षण किए जाएंगे. यूपी की जनता के हित में हमारी सरकार कड़े कदम उठाएगी.’
 
 
बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने सीएम की गद्दी संभालने के तुरंत बाद ही कड़े फैसले लेने शुरू कर दिए हैं. योगी सरकार में दफ्तर की गंदगी देखते हुए राज्य के सरकारी दफ्तरों में पान-गुटखा खाने पर पाबंदी लगा दी है, साथ ही प्लास्टिक के इस्तेमाल पर भी बैन लगा दिया है. 
 
इसके अलावा राज्य में चल रहे अवैध बूचड़खानों को बंद कराने का निर्देश दे दिया है, इस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इलाहाबाद से लेकर मेरठ तक के कई बूचड़खाने बंद भी करवा दिए हैं.  
 
 
इसके साथ ही खुले में शौच करने के मामले में भी योगी ने सख्त रुख अपना लिया है. उन्होंने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को ये सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि दिसंबर तक राज्य के सभी तीस जिले में खुले में शौच बंद हो जाना चाहिए. 

Tags

Advertisement