नई दिल्ली/चेन्नई. अन्नाद्रमुक का चुनाव चिन्ह ‘दो पत्तियों’ पर रोक लगा दी है. उसकी जगह पर शशिकला और पन्नीरसेल्वम गुट को अलग-अलग चिन्ह जारी किए गए हैं. गौरतलब है कि जयललिता के निधन के बाद अन्नाद्रमुक के अंदर इस समय दो खेमें बन गए हैं.
एक खेमा शशिकला के साथ है तो दूसरा पन्नीरसेल्वम के साथ. शशिकला के गुट को चुनाव आयोग ने ‘हैट’ चिन्ह दिया है और पनीरसेल्वम गुट को बिजली का खंभा दिया गया है. वहीं शशिकला के गुट की नई पार्टी का नाम एआईएडीएमके- अम्मा और पन्नीरसेल्वम गुट की पार्टी का नाम एआईएडीएमके- पुराची थलावी अम्मा रखा गया है.
दरअसल चुनाव चिन्ह को लेकर लड़ाई उस समय शुरू हो गई जब आरके नगर विधानसभा उपचुनाव में दोनों ही गुटों ने अपने-अपने प्रत्याशी खड़ा कर दिए और दोनों हगी अन्नाद्रमुक के चिन्ह पर दावा करने लगे.
मामला जब चुनाव आयोग तक पहुंचा तो वहां से अंतरिम आदेश जारी कर अन्नाद्रमुक के चुनाव चिन्ह को दोनों ही गुट इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं.
आयोग ने कहा कि मतदान के लिए बहुत कम समय बचा है इसलिए फिलहाल पुराने चिन्ह पर रोक लगाई जाती है और दोनों ही गुटों को नया चिन्ह दिया जाता है.
वहीं चुनाव पार्टी का चुनाव चिन्ह न मिलने से पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम ने कहा है कि आयोग को सारे सबूत दिए गए थे लेकिन पार्टी का चुनाव चिन्ह नहीं दिया गया यह निराशाजनक है.