नई दिल्ली. कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. 44 साल तक कांग्रेस के नेता और यूपीए सरकार में विदेश मंत्री रहे एसएम कृष्णा बीजेपी में शामिल हो गए हैं.
कृष्णा ने कुछ महीने पहले ही कांग्रेस को छोड़ा था. एसएम कृष्णा कर्नाटक के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. एसएम कृष्णा उस समय चर्चा में आए थे जब विदेश मंत्री रहते हुए एक अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में उन्होंने किसी दूसरे देश के मंत्री का भाषण पढ़ना शुरू कर दिया था.
उनकी इस गलती का लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी ने जमकर मुद्दा बनाया था और लगभग हर चुनावी रैली में कृष्णा का जमकर उड़़ाया. कांग्रेस में कभी कद्दावर नेता रहे लोकसभा चुनाव के समय से ही साइडलाइन चल रहे थे.
दरअसल एसएम कृष्णा को लोकससभा चुनाव में भी टिकट नहीं दिया गया था इसके बाद से ही माना जा रहा था कि एसएम कृष्णा किसी भी समय कांग्रेस छोड़ सकते हैं.
दो महीने पहले जब कांग्रेस की सदस्यता कृष्णा ने छोड़ी थी तो उनका आरोप था कि पार्टी को अब नेताओं को नहीं मैनेजरों की जरूरत है. कांग्रेस भले ही एसएम कृष्णा का पार्टी छोड़ देना कोई बड़ी बात न बताए लेकिन इतना तय है कि कर्नाटक की राजनीति में एसएम कृष्णा अच्छी-खासी दखल रहते हैं.
सोलापुर दक्षिण सीट पर धर्मराज कडाड़ी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे। उन्हें सुशील कुमार शिंदे…
शरद पवार ने साफ शब्दों में कहा कि विरोधी मेरे रिटायरमेंट का समय न बताएं। …
एक 14 साल की लड़की का चार बच्चों के पिता ने यौन शोषण किया है।…
महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती गिरि ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने…
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि तुझ को कितनों का…
फोर्स ने आते ही एक्शन लेना शुरू कर दिया और कट्टरपंथियों पर लाठीचार्ज कर दिया।…