कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, पूर्व विदेश मंत्री एसएम कृष्णा बीजेपी में शामिल

नई दिल्ली. कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. 44 साल तक कांग्रेस के नेता और यूपीए सरकार में विदेश मंत्री रहे एसएम कृष्णा बीजेपी में शामिल हो गए हैं.

Advertisement
कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, पूर्व विदेश मंत्री एसएम कृष्णा बीजेपी में शामिल

Admin

  • March 22, 2017 12:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली. कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. 44 साल तक कांग्रेस के नेता और यूपीए सरकार में विदेश मंत्री रहे एसएम कृष्णा बीजेपी में शामिल हो गए हैं.
कृष्णा ने कुछ महीने पहले ही कांग्रेस को छोड़ा था. एसएम  कृष्णा कर्नाटक के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. एसएम कृष्णा उस समय चर्चा में आए थे जब विदेश मंत्री रहते हुए एक अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में उन्होंने किसी दूसरे देश के मंत्री का भाषण पढ़ना शुरू कर दिया था.
उनकी इस गलती का लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी ने जमकर मुद्दा बनाया था और लगभग हर चुनावी रैली में कृष्णा का जमकर उड़़ाया. कांग्रेस में कभी कद्दावर नेता रहे लोकसभा चुनाव के समय से ही साइडलाइन चल रहे थे.
दरअसल एसएम कृष्णा को लोकससभा चुनाव में भी टिकट नहीं दिया गया था इसके बाद से ही माना जा रहा था कि एसएम कृष्णा किसी भी समय कांग्रेस छोड़ सकते हैं. 
दो महीने पहले जब कांग्रेस की सदस्यता कृष्णा ने छोड़ी थी तो उनका आरोप था कि पार्टी को अब नेताओं को नहीं मैनेजरों की जरूरत है. कांग्रेस भले ही एसएम कृष्णा का पार्टी छोड़ देना कोई बड़ी बात न बताए लेकिन इतना तय है कि कर्नाटक की राजनीति में एसएम कृष्णा अच्छी-खासी दखल रहते हैं.

 

Tags

Advertisement