Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • ममता ने मोदी सरकार की योजनाओं से हटाया ‘PM’ का नाम

ममता ने मोदी सरकार की योजनाओं से हटाया ‘PM’ का नाम

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इन दिनों प्रॉजेक्ट्स के नाम बदलने के अभियान पर हैं. उन्होंने केंद्र सरकार के बहुत से प्रॉजेक्ट्स को बांग्ला नाम दे दिए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पश्चिम बंगाल की ममता सरकार जल्द ही प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के नाम में से 'प्रधानमंत्री' को हटा दिया है.

Advertisement
  • March 22, 2017 8:38 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इन दिनों प्रॉजेक्ट्स के नाम बदलने के अभियान पर हैं. उन्होंने केंद्र सरकार के बहुत से प्रॉजेक्ट्स को बांग्ला नाम दे दिए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पश्चिम बंगाल की ममता सरकार जल्द ही प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के नाम में से ‘प्रधानमंत्री’ को हटा दिया है. 
 
 
राज्य सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन का नाम बदलकर निर्मल बांग्ला और नेशनल रूरल लाइवलीहुड्स मिशन या दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना का नाम आनंदाधारा कर दिया है. हीं प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का नाम बदलकर बांग्ला गृह प्रकल्प योजना कर दिया गया है. राज्य सरकार ने तर्क दिया है कि ममता सरकार केंद्र सरकार की योजनाओं में 40 प्रतिशत से ज्यादा की हिस्सेदारी देती है, तो उसे योजनाओं के नाम बदलने का हक भी है.
 
ममता बनर्जी लंबे समय से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ कथित तौर पर ‘संघीय ढांचे के उल्लंघन’ के लिए शिकायत करती रही हैं.नोटबंदी के मुद्दे पर ममता ने पूरे देशभर में कई रैलियां भी की थी, ममता ने आरोप लगाया था कि मोदी सरकार संघीय ढांचे का उल्लंघन कर रही है.

Tags

Advertisement