BSP सरकार में मंत्री रहे याकूब और पूर्व सांसद अखलाख के बूचड़खानों पर छापेमारी

उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यभार संभालते ही कड़े फैसले लेने शुरू कर दिए हैं. योगी ने सबसे पहले राज्य में चल रहे अवैध बूचड़खानों के खिलाफ कार्रवाई करनी शुरू की है.

Advertisement
BSP सरकार में मंत्री रहे याकूब और पूर्व सांसद अखलाख के बूचड़खानों पर छापेमारी

Admin

  • March 22, 2017 7:38 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मेरठ : उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यभार संभालते ही कड़े फैसले लेने शुरू कर दिए हैं. योगी ने सबसे पहले राज्य में चल रहे अवैध बूचड़खानों के खिलाफ कार्रवाई करनी शुरू की है.
 
इसी कार्रवाई के तहत अभी तक राज्य के कई शहरों में कई बूचड़खाने सील किए जा चुके हैं. प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. 
 
अब इस फैसले की मार बहुजन समाज पार्टी के दो नेताओं को भी झेलनी पड़ गई है. बीएसपी के पूर्व सांसद रहे शाहिद अखलाख की मीट फैक्ट्रियों पर छापेमारी की गई है, वहीं बीएसपी की ही सरकार में मंत्री रह चुके याकूब कुरैशी के बूचड़खानों पर भी छापेमारी की गई है.
 
मेरठ में हाजी याकूब कुरैशी की मीट फैक्ट्रियों पर छापे मारे गए हैं. इसके अलावा  वाराणसी से लेकर लखीमपुर खीरी, मेरठ और गाजियाबाद जैसे शहरों में अवैध बूचड़खानों के खिलाफ प्रशासन ने कड़े कदम उठाए हैं.
 

Tags

Advertisement