Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • योगी कैबिनेट की पहली बैठक आज, बड़ा सवाल- क्या किसानों का कर्ज माफ करने का होगा ऐलान

योगी कैबिनेट की पहली बैठक आज, बड़ा सवाल- क्या किसानों का कर्ज माफ करने का होगा ऐलान

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट की पहली बैठक आज शाम 5 बजे होगी. इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. मुख्यमंत्री और दो उप मुख्यमंत्री के अलावा इस बैठक में कुल 22 मंत्री हिस्सा लेंगे. मंगलवार को लोकसभा में योगी आदित्यनाथ ने कई कड़े फैसले लेने के संकेत […]

Advertisement
  • March 22, 2017 6:03 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट की पहली बैठक आज शाम 5 बजे होगी. इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. मुख्यमंत्री और दो उप मुख्यमंत्री के अलावा इस बैठक में कुल 22 मंत्री हिस्सा लेंगे.
मंगलवार को लोकसभा में योगी आदित्यनाथ ने कई कड़े फैसले लेने के संकेत दिए थे. इसका असर आदेश आने के पहले से ही दिखाई देने लगा है. इलाहाबाद, लखीमपुरी खीरी, जौनपुर, अलीगढ़, गाजियाबाद सहित कई जिलों में अवैध बूचड़खाने सील किए जा चुके हैं.
हालांकि प्रशासन की ओर से की जा रही इस कार्रवाई पर मीट व्यापारियों में काफी गुस्सा है उनका कहना है कि इससे लाखों लोगों की रोजी-रोटी प्रभावित हो सकती है वहीं प्रशासन का दावा है कि ये कार्रवाई अवैध बूचड़खानों पर ही की जा रही है.
इसके अलावा महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा के लिए कई जगहों पर एंटी रोमियो अभियान शुरू कर दिया गया है. यह दोनों ही बातें बीजेपी के घोषणापत्र में थीं. हालांकि इस कैबिनेट की बैठक में निगाहें सबसे ज्यादा किसानों से जुड़े मुद्दे पर हैं.
बीजेपी ने ऐलान किया था कि यूपी में सरकार बनते ही किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा. वहीं लोकसभा में कृषि मंत्री राधामोहन सिंह भी ऐलान कर चुके हैं कि यूपी में बीजेपी की सरकार बनते ही किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा इसका पूरा बोझ केंद्र सरकार वहन करेगी. 

Tags

Advertisement