धनबाद : झारखंड के धनबाद में मंगलवार की शाम को हुए खूनी शूटआउट में मारे गए नीरज सिंह की पहचान केवल डिप्टी मेयर से ही नहीं थी, बल्कि वह एक बड़े राजनीतिक कुनबे से संबंध भी रखते थे.
शूटआउट में मारे गए डिप्टी मेयर कोयलांचल के बादशाह स्वर्गीय सूर्यदेव सिंह के भतीजे थे, हालांकि सूर्यदेव के परिवार से उनके संबंध सही नहीं थे. सूर्यदेव के बेटे संजीव सिंह नीरज सिंह के चचेरे भाई हैं. संजीव झरिया से बीजेपी विधायक भी हैं.
हालांकि संजीव और नीरज के परिवारों के बीच काफी समय से राजनीतिक खींचतान भी चल रही थी. दोनों भाइयों के बीच हमेशा तनाव और टकराव का माहौल बना रहता था. कुछ समय पहले संजीव के एक करीबी सहयोगी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद इस वारदात में नीरज सिंह का नाम सामने आया था.
मंगलवार को नीरज की हत्या के बाद परिवार वालों ने इसे बदला करार दिया है. कल हुई घटना के बाद से दोनों परिवारों के बीच तनाव और भी ज्यादा बढ़ गया है.
नीरज सिंह धनबाद के डिप्टी मेयर रह चुके हैं. साथ ही साथ उन्होंने साल 2014 के विधानसभा चुनाव में झरिया से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव भी लड़ा था. नीरज का रांची में बिल्डिंग का काफी व्यापक कारोबार भी है, इसके अलावा रॉक गार्डेन का संचालन भी उनकी कंपनी करती है.
बता दें कि मंगलवार शाम कुछ अज्ञात लोगों ने धनबाद के पूर्व उप मेयर मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद धनबाद में कर्फ्यू जैसा माहौल बन गया है. पुलिस ने पूरे इलाके को छावनी बना दिया है. इस बीच डीजीपी ने घटना की जांच के लिए एसआआइटी का गठन कर दिया है.