चंडीगढ़ : पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू का ‘द कपिल शर्मा शो’ में काम जारी रखना विवाद का विषय बनता जा रहा है. सिद्धू के पक्ष में अब उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू आ गई हैं. उन्होंने सिद्धू का टीवी शो में काम करना सही बताते हुए फेसबुक पर एक पोस्ट डाला है.
नवजोत कौर ने कहा है कि उनके पास टीवी शो ही एकमात्र बिजनेस है या आय का साधन है, इसे सिद्धू नहीं छोड़ सकते. सिद्धू की पत्नी ने कहा, ‘सिद्धू का टीवी में काम जारी रख कर पैसे कमाने के मुद्दे को जबरदस्ती विवाद बनाया जा रहा है. जब मैं एमएलए के तौर पर काम करती थी तब बिजली का बिल और मेहमानों की चाय का खर्च काफी ज्यादा आता था. हमारे पास टीवी शो ही एकमात्र बिजनेस है और पैसे कमाने का साधन है, इसे हम नहीं छोड़ सकते.’
उन्होंने आगे लिखा, ‘सिद्धू ने 80 फीसदी टीवी में काम करने के मौके को छोड़ दिया है, जिनमें आईपीएल में कमेंट्री करना भी शामिल था. कपिल शर्मा शो के दो एपिसोड को शूट करने में मुश्किल से 5 घंटे ही लगते हैं. ज्यादातर शूटिंग शनिवार को ही हो जाती है.’
सिद्धू के टीवी पर काम करने पर अरिंदर लेंगे कानूनी सलाह
वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिद्धू के कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में काम जारी रखने के मुद्दे पर कहा है कि वह इसके लिए कानूनी सलाह लेंगे. उन्होंने एक निजी चैनल में कहा कि सिद्धू को टीवी में काम जारी रखना चाहिए या नहीं इसके लिए वह एडवोकेट जनरल की राय मांगेंगे. उन्होंने कहा कि संविधान क्या कहता है इसके बारे में उन्हें जानकारी नहीं है लेकिन वह वकील से सलाह लेंगे.
बता दें कि पूर्व क्रिकेटर और पंजाब के नए पर्यटन मंत्री बने नवजोत सिंह ने सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर आने वाले शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ का हिस्सा बने रहने का फैसला किया है. उनके फैसले पर विवाद हो गया है.
शो में शामिल होकर सिद्धू ने कहा था, ‘अगर मुझे समस्या नहीं है तो आप लोग क्यों चिंता कर रहे हो. अगर मुझे शो करना होगा तो मैं यहां (पंजाब) से तीन बजे निकलूंगा और सुबह किसी के भी उठने से पहले वापस आ जाउंगा.’