अहमदाबाद : 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों के बाद अब इस साल के अंत में गुजरात में विधानसभा चुनाव होने है, जिसके लिए कांग्रेस ने अभी से कमर कस ली है.
इसी क्रम में अहमदाबाद के जीएमडीसी ग्राउंड में एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में गुजरात कांग्रेस प्रभारी गुरुदास कामत, शक्ति सिंह गोहिल, प्रदेश अध्यक्ष भारत सिंह सोलंकी, अर्जुन मोढवाडिया और विधानसभा में विपक्ष नेता शंकरसिंह वाघेला सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. बैठक में गुशंकर सिंह वाघेला ने ऐलान किया है कि वो अगले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद के दावेदार नहीं हैं.
राज्य में इस साल दिसंबर में चुनाव होने वाले हैं. वाघेला का कहना था कि चुनावों में जीत के लिए कांग्रेस को एकजुट होना होगा. वाघेला फिलहाल गुजरात विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं. स्थानीय मीडिया में ये कयास लगते रहे हैं कि बढ़ती उम्र के चलते अगले विधानसभा चुनाव में वाघेला आखिरी बार मैदान में उतरेंगे. ऐसे में वो पार्टी पर सीएम उम्मीदवार बनने के लिए दबाव डालने की पूरी कोशिश करेंगे. वहीं सोमवार को वाघेला एनसीपी नेता शरद पवार से मिले थे. इसके बाद अटकलें लग रही हैं कि वो एनसीपी के साथ जुड़ सकते हैं.
बता दें कि दो दिन पहले ही वाघेला ने दिल्ली जाकर कांग्रेस के बड़े नेताओ से मुलाकात की. जिसके बाद से ये अटकलें तेज हो गई थीं कि अबकी बार वाघेला को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाकर गुजरात में कांग्रेस उतर सकती है. लेकिन कांग्रेस में आपसी गुटबाजी भी किसी से छुपी नहीं है ऐसे में वाघेला की ये स्पष्टता कई सवाल पैदा कर रही है.