आज दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात करेंगे सीएम योगी, मंत्रिपरिषद पर होगी चर्चा

उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ आज दिल्ली आ रहे हैं, यहां वह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात करेंगे. इस बैठक में मंत्रिपरिषद पर चर्चा होगी, किस मंत्री को कौन सा विभाग देना है यह तय किया जाएगा.

Advertisement
आज दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात करेंगे सीएम योगी, मंत्रिपरिषद पर होगी चर्चा

Admin

  • March 21, 2017 2:21 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ आज दिल्ली आ रहे हैं, यहां वह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात करेंगे. इस बैठक में मंत्रिपरिषद पर चर्चा होगी, किस मंत्री को कौन सा विभाग देना है यह तय किया जाएगा.
 
योगी सरकार में मंत्रियों के बीच काम-काज का बंटवारा फिलहाल नहीं हुआ है. इंडिया न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक केशव मौर्य और दिनेश शर्मा को भारी-भरकम मंत्रालय दिए जा सकते हैं.
 
बीजेपी प्रवक्ता की जिम्मेदारी निभा चुके श्रीकांत शर्मा योगी सरकार में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग संभाल सकते हैं. वहीं, शाहजहांपुर से लगातार 8वीं बार विधायक चुने गए कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना को संसदीय कार्य विभाग दिया जा सकता है. 
 
स्वाति सिंह को भी मिल सकती है जिम्मेदारी
मंत्रिमंडल में इकलौते मुस्लिम चेहरे मोहसिन रजा को अल्पसंख्यक कल्याण और हज विभाग दिए जाने की पूरी संभावना है. इसके साथ ही, आंवला सीट से चौथी बार चुनकर आए धर्मपाल सिंह को कृषि मंत्रालय की जिम्मेदारी दी जा सकती है. इसके अलावा, तीखे तेवर वाली स्वाति सिंह को महिला एवं बाल कल्याण मंत्री बनाया जा सकता है. 
 
योगी आदित्यनाथ सीएम ने सीएम की गद्दी संभालने के तुरंत बाद ही कड़े फैसले लेने शुरू कर दिए हैं. उन्होंने राज्य में चल रहे अवैध बूचड़खानों को बंद कराने का निर्देश दे दिया है, इस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इलाहाबाद में दो बूचड़खाने बंद भी करवा दिए हैं, जिसे बिना ठेके के चलाया जा रहा था.
 
 
इसके साथ ही खुले में शौच करने के मामले में भी योगी ने सख्त रुख अपना लिया है. उन्होंने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को ये सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि दिसंबर तक राज्य के सभी तीस जिले में खुले में शौच बंद हो जाना चाहिए. 
 
इसके साथ ही सीएम योगी ने लखनऊ के योजना भवन में अधिकारियों के साथ मीटिंग की और 15 दिन के अंदर अपनी चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा देने का निर्देश दिया.

 

Tags

Advertisement