मणिपुर. विधानसभा में बहुमत साबित करने के बाद मणिपुर के नए मुख्यमंत्री बने एन.बीरेन सिंह ने कहा है कि यह उनकी नहीं, पीएम मोदी की सफलता है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी टीम को बधाई दी है.
गौरतलब है कि मणिपुर की 60 सीटों वाली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 298 सीटें मिली थीं जबकि 21 सीटें जीतकर बीजेपी दूसरी बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी.
गोवा की तरह यहां भी बीजेपी ने दूसरी पार्टियों का समर्थन हासिल करने में कामयाब रही और बहुमत के लिए जरूरी 32 विधायकों के समर्थन से ज्यादा 33 को अपने पाले में कर लिया.
कांग्रेस ने दोनों ही राज्यों में बीजेपी के सरकार बनाने का विरोध किया था, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी को राज्यों में बहुमत साबित करने का आदेश दिया था.
पार्टी का दावा था कि उसके पास नेशनल पीपल्स पार्टी (एनपीपी) और नागा पीपल्स फ्रंट (एनपीएफ) के चार-चार विधायकों का समर्थन है.
राज्य में सरकार बनाने के तुरंत बाद ही बीजेपी सरकार ने नागा नेताओं से मिलकर पिछले पांच महीनों से जारी आर्थिक नाकेबंदी को खत्म करा दिया.
मुख्यमंत्री बीरेन सिंह विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से एक दिन पहले ही नागा नेताओं को मना लिया था और रविवार आधी रात से आर्थिक नाकेबंदी खत्म हो गई है.