‘योगी पहले खुद को सुधारें, फिर दें औरों को नसीहत’

दिल्ली. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि योगी को पहले अपने अंदर सुधार करना चाहिए उसके बाद विवादित बयान देने के मामले में दूसरों को नसीहत दें.

Advertisement
‘योगी पहले खुद को सुधारें, फिर दें औरों को नसीहत’

Admin

  • March 20, 2017 8:51 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
दिल्ली.  कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि योगी को पहले अपने अंदर सुधार करना चाहिए उसके बाद विवादित बयान देने के मामले में दूसरों को नसीहत दें.
गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ ने शपथ ग्रहण के बाद अरपने मंत्रियों से कहा था कि सभी लोग कोई भी ऐसा बयान न दें जिससे विवाद खड़ा हो जाए. उनकी इसी बात को कांग्रेस नेता ने उल्टे ही योगी को सलाह दी है
यूपी के नए सीएम योगी आदित्यनाथ अपनी कट्टर हिंदूवादी छवि और विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं कई बार उनके बयानों की वजह से बीजेपी के प्रवक्ताओं को सफाई देनी पड़ गई थी. विधानसभा चुनाव के दौरान भी योगी ने कई विवादित बयान दिए थे जो मीडिया की सुर्खियां बने थे.
हाल ही में कैराना को लेकर दिया गया बयान भी काफी चर्चा में रहा है उन्होंने पलायन को मुद्दा बनाते हुए कहा था कि कैराना को दूसरा कश्मीर नहीं बनने देंगे. इससे पहले योगी शाहरुख खान, अखलाख, सूर्य नमस्कार, लव जेहाद मुद्दों पर कई ऐसे बयान दे चुके हैं जो आपत्तिजनक हैं.
लेकिन सीएम बनने की घोषणा के बाद से उनके तेवर बदल गए और उन्होंने इस घोषणा के बाद से कई भी ऐसा बयान नहीं दिया है इतना ही नहीं योगी ने मंत्रियों के साथ हुई चाय पार्टी के बाद सभी मंत्रियों को नसीहत भी दे डाली और कहा कि 15 दिन के अंदर सभी अपनी संपत्ति का ब्यौरा सरकार को दें.
देखने वाली बात यह होगी कि हिंदुत्व के नाम पर हमेशा भड़क जाने वाले योगी के बोल कितने दिनों तक शांत रहते हैं अगर ऐसा न हुआ तो निश्चित तौर पर बीजेपी, पीएम मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के लिए मुश्किल हो जाएगी. 
 

Tags

Advertisement