लखनऊ. बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि यूपी चुनाव में ईवीएम के अंदर की गई गड़बड़ियों की शिकायत को लेकर 2-3 दिन के अंदर कोर्ट में याचिका दाखिल की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने फिर से आरोप लगाया कि यूपी में मतदान की दौरान गड़बड़ की गई है और यह धांधली की सरकार है.
उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि महंत कभी घर तो कभी दफ्तर का ही शुद्धिकरण कराएंगे. मायावती ने कहा कि यूपी में अब भयमुक्त वातावरण पैदा हो जाएगा. ये सरकार .यूपी के विकास के विकास के लिए काम नहीं करने वाली है.
गौरतलब है कि मायावती ने यूपी विधानसभा चुनाव में हुई करारी हार पर ईवीएम मशीन में गड़बड़ी का आरोप लगाया है कि 11 मार्च को आए नतीजों के बाद मायावती ने कहा था कि बीएसपी के वोटों को ट्रांसफर किया गया है.
बीएसपी सुप्रीमो ने प्रेस कांन्फ्रेंस कर सवाल उठाया था कि कोई भी इस बात को नहीं मानता है कि मुसलमानों ने भी बीजेपी को वोट दिया है कि जबकि मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में भी बीजेपी को खूब वोट मिला है इसका मतलब साफ है कि ईवीएम में गड़बड़ी की गई है.
हालांकि उनके इस आरोप को चुनाव आयोग ने खारिज कर दिया है. आयोग की ओर से कहा गया है कि सभी मशीनों को पूरी तरह जांचने के बाद ही मतगणना स्थल में भेजा गया है. यह प्रक्रिया कई चरणों से होकर गुजरती है.
आपको बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला है. बीजेपी को 312 सीटें मिली है जबकि उसकी सहयोगी पार्टी को मिला दें तो यह आंकड़ा 235 तक पहुंच जाता है. वहीं सपा को 47, कांग्रेस को 7 और बीएसपी को 19 ही सीटें मिल पाईं थी.
ईवीएम में गड़बड़ी की बात को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी इशारों-इशारों में समर्थन किया है और कहा कि अगर बात उठी है तो सरकार को जांच करवानी चाहिए.