इंफाल : गोवा के बाद अब मणिपुर विधानसभा में भी बीजेपी सरकार ने बहुमत साबित कर दिया है. विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के दौरान आज राज्य के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह की सरकार को 33 विधायकों का समर्थन मिला.
मणिपुर से पहले गोवा में भी बीजेपी की सरकार ने फ्लोर टेस्ट के माध्यम से बहुमत साबित किया था. गोवा और मणिपुर में बीजेपी ने कांग्रेस से कम सीटें जीतने के बाद भी अन्य दलों के सहयोग से सरकार बनाई है. कांग्रेस ने दोनों ही राज्यों में बीजेपी के सरकार बनाने का विरोध किया था, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी को राज्यों में बहुमत साबित करने का आदेश दिया था.
बता दें कि बीजेपी ने मणिपुर की राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया था और कहा था कि पार्टी के समर्थन में 32 विधायक हैं, जिसके बाद बीजेपी ने राज्य में सरकार बनाई.
बता दें कि मणिपुर विधानसभा की 60 सीटों में से 21 बीजेपी के पास है. बीजेपी ने दावा किया था कि उसके समर्थन में 32 विधायक हैं. पार्टी का दावा था कि उसके पास नेशनल पीपल्स पार्टी (एनपीपी) और नागा पीपल्स फ्रंट (एनपीएफ) के चार-चार विधायकों का समर्थन है.