Categories: राजनीति

2024 के लोकसभा चुनाव या पीएम मोदी के बाद योगी होंगे बीजेपी का चेहरा ? जरूर पढ़ें यह खबर और दें अपनी राय

नई दिल्ली. योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का फैसला कई लोगों को चौंका रहा है. विवादित बयानों के लिए मशहूर योगी को यूपी जैसा राज्य का मुखिया बनाना किसी दांव से कम नहीं है.
अभी तक माना जा रहा था कि इस फैसले के पीछे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का हाथ है लेकिन अब जो बात सामने आ रही है वो चौंकाने वाली है और इसके बाद एक सवाल ये भी उठने लगा है कि क्या 2024 या पीएम मोदी के बाद बीजेपी का राष्ट्रीय स्तर पर चेहरा योगी आदित्यनाथ होने वाले हैं.
यूपी में योगी की लोकप्रियता
उत्तर प्रदेश की गहरे जातीय समीकरण से ऊपर योगी की लोकप्रियता यूपी में हैं इससे इनकार नहीं किया जा सकता है. विधानसभा चुनाव में जब विपक्षी दल नोटबंदी को मुद्दा बना रहे थे तो भी योगी की लोकप्रियता पर कोई असर पड़ता नहीं दिखाई दे रहा था. गोरखपुर सहित पूर्वांचल के आसपास जिलों में योगी का अच्छा-खासा दबदबा है.
सर्वे में योगी ही रहे आगे
नतीजा आने के बाद जब पूरी बीजेपी यूपी का सीएम चुनने के लिए माथापच्ची कर रही थी और कई नेताओं के नाम सामने आ रहे थे. बीजेपी के आंतरिक सर्वे में योगी आदित्यनाथ का नाम सबसे ऊपर था और योगी के नाम को लेकर पीएम मोदी और अमित शाह भी गंभीर थे. पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच हुए सर्वे में योगी आदित्यनाथ राजनाथ सिंह के साथ लगभग बराबरी पर थे.
योगी ने बीजेपी की पार कराई नैया
विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण में जब बीजेपी विद्रोही नेताओं से परेशान थी और पीएम मोदी तक को चुनाव प्रचार में उतरना पड़ा था तो योगी ने गोरखपुर सहित पूर्वांचल में घर-घर जाकर वोट मांगे थे.
योगी का किसी के दरवाजे पहुंचना पूर्वांचल में बड़ी बात मानी जाती है. इसका नतीजा सबके सामने है. पार्टी ने पूर्वांचल में ऐतिहासिक करिश्मा किया. इसके बाद से पार्टी में योगी एक मजबूत नेता के तौर पर उभर कर सामने आए.
सभी जातियों में सम्मान
योगी आदित्यनाथ गोरखपीठ धाम के महंत हैं. उनका कद किसी भी जाति-धर्म से ऊपर माना जाता है. लोकसभा चुनाव 2014 में पूर्वांचल में योगी की लोकप्रियता से पीएम मोदी और अमित शाह दोनों ही प्रभावित हुए थे.
गोरखनाथ पीठ को मानने वालों में ज्यादातर पिछड़े समुदाय ये आते हैं. 8 वीं सदी में नाथ संप्रदाय की शुरुआत करने वाली इस पीठ से जातिवाद के खिलाफ आंदोलन किया जा चुका है. ब्राह्मणों में भी पीठ को लेकर काफी सम्मान और श्रद्धा है.
संघ के भी दुलारे
योगी की जीवनशैली किसी आरएसएस के प्रचारक से कम नहीं है. सुबह 3 बजे उठना, गायों की सेवा करना, योगा और फिर लोगों से मिलना, ये दिनचर्या आमतौर पर संघ के प्रचारकों से मिलती-जुलती है.
लेकिन एक बात यहां जाननी जरूरी है कि यूपी विधानसभा चुनाव में आरएसएस के सर्वे ने बीजेपी को बहुमत नहीं दिया था और आरएसएस की ओर से कभी योगी को सीएम बनाने के लिए दबाव भी नहीं डाला गया है. ये बात पार्टी के नेता नाम न बताने की शर्त पर खुद कहते हैं.
मोदी की राह पर हैं योगी
जिस राजनीतिक विरोधाभासों का सामना गुजरात का सीएम बनने के बाद मोदी ने की थी वैसा ही कुछ योगी के भी सामने है. मोदी की छवि भी कट्टर मानी जाती थी और योगी भी कट्टरवाद का चेहरा हैं.
लेकिन धीरे-धीरे मोदी ने गुजरात में रहते हुए खुद की छवि बदली और हिंदू ह्दय सम्राट से ये आरएसएस का प्रचारक विकास पुरुष बन गया और केंद्र की राजनीति का धुरी बन गया. मोदी विरोध ने ही नरेंद्र मोदी को बड़ा नेता साबित कर दिया.
इसके लिए मोदी अपने विरोध को हथियार में बदला और गुजरात में हुए दंगों के बाद ‘मौत का सौदागर’ जैसे गंभीर आरोप को तमगे में बदल डाला.
योगी अब सीएम हैं. उनके विवादित बयान चर्चा में है. देखना ये होगा कि वह इस छवि को कितनी जल्दी तोड़ पाते या फिर नाकाम साबित होंगे. अगर वह इसमें कामयाब हुए तो यह तो पक्का है कि 2024 में आरएसएस उनके नाम पर आपत्ति नहीं करेगा.

 

admin

Recent Posts

निज्जर हत्याकांड में PM पर लगा आरोप, भारत की शान पर आई बात, प्रधानमंत्री पद का उठा मुद्दा

हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड मामले में जस्टिन ट्रूडो सरकार को बड़ा झटका लगा है। कनाडा…

10 minutes ago

बॉर्डर पर इंडियन आर्मी से भिड़े बांग्लादेशी सैनिक, भड़के भारतीय गंडासा लेकर दौड़ पड़े, जान बचाकर भागे यूनुस के टट्टू

सीमा पर BSF जवानों और बांग्लादेशी बॉर्डर गार्ड्स के बीच में कहासुनी ने दोनों देशों…

17 minutes ago

मिल्कीपुर में साइकिल का चलना मुश्किल…., खिलेगा कमल – केशव मौर्य

मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वहां कमल खिलेगा...इस बात…

39 minutes ago

तुम्हारी चिता जलवा दूंगी! अखिलेश की मुस्लिम महिला MLA ने बीजेपी नेता को धमकाया, आग बबूला हुए योगी!

बीजेपी नेता और सपा विधायक नसीम सोलंकी के बीच का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर…

41 minutes ago

योगी ने मफिया का खोला चिट्ठा, पाकिस्तान-कश्मीर का खुला पोल, बाबरी मस्जिद का हुआ है समझौता

उत्तर प्रदेश में वक्फ बोर्ड को लेकर इन दिनों सियासत गरमाई हुई है, मुख्यमंत्री योगी…

55 minutes ago

AAP, बीजेपी या कांग्रेस… कौन जीतेगा दिल्ली? उद्धव के बेटे की बड़ी भविष्यवाणी

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे…

56 minutes ago