लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सीएम पद की शपथ ले ली है और अब वह पांच कालिदास मार्ग पर स्थित सरकारी आवास में प्रवेश करेंगे. लखनऊ स्थित सीएम आवास में गृह प्रवेश से पहले घर का शुद्धीकरण किया जा रहा है.
पुराने दोषों को दूर करने के लिए सरकारी आवास में पहले रुद्धाभिषेक और हवन किया जाएगा उसके बाद ही योगी गृह प्रवेश करेंगे. शुद्धीकरण पूजा में गोरखपुर धाम के पुरोहितों के साथ-साथ खुद योगी भी शामिल होंगे.
योगी ने अभी तक नए घर में प्रवेश नहीं किया है और वह इस वक्त वीवीआईपी गेस्ट हाउस में ही रह रहे हैं. घर की शुद्धी के लिए पूजा का काम सोमवार सुबह से ही शुरू हो गया है. भले ही योगी ने अभी तक सरकारी आवास में रहना शुरू नहीं किया है लेकिन उनके नाम की प्लेट घर के बाहर लगा दी गई है.
सूत्रों के मुताबिक योगी के नए घर में हवन कुंड भी बनाया जा रहा है और साथ ही पूजा के लिए अलग कमरा भी तैयार किया जा रहा है. बता दें कि योगी आदित्यनाथ पहली बार गोरखपुर वाले मठ को छोड़कर कहीं और रहने जा रहे हैं.
योगी आदित्यनाथ ने रविवार को उत्तर प्रदेश के 21वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. कांशीराम स्मृति उपवन में हुए समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, मुरली मनोहर जोशी, लालकृष्ण आडवाणी समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे. समारोह में 9 राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ पूर्व सीएम अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव मौजूद रहे.
योगी आदित्यनाथ के साथ दो उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा समेत 22 कैबिनेट मंत्रियों ने भी शपथ ली है. इनमें श्रीकांत शर्मा, सतीश महाना, राजेश अग्रवाल, लक्ष्मीनारायण चौधरी, सुरेश खन्ना, सत्यदेव पचौरी, जयप्रताप सिंह, ओमप्रकाश राजभर, स्वामी प्रसाद मौर्य, जयप्रकाश सिंह, सिद्धार्थनाथ सिंह, नंदगोपाल नंदी, दारा सिंह चौहान, एसपी सिंह बघेल, धरमपाल सिंह, रमापति शास्त्री, बृजेश पाठक, राजेंद्र सिंह, मुकुल बिहारी, आशुतोष टंडन और रीता बहुगुणा शामिल हैं.