ब्राह्मण समाज और पिछड़े वर्ग के साथ BJP ने किया विश्वासघात: मायावती

योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश के 21वें मुख्मंत्री बनने के बाद बसपा सुप्रीमो मायवती ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ईवीएम में हुई गड़बड़ी की वजह से बीजेपी को जीत मिली है. बीजेपी ने यहां प्रदेश में आरएसएस के अजेंडा को पूरा करने के उद्देश्य से ही क्षत्रिय समाज से छांट कर योगी आदित्यनाथ को सीएम बनाया है.

Advertisement
ब्राह्मण समाज और पिछड़े वर्ग के साथ BJP ने किया विश्वासघात: मायावती

Admin

  • March 19, 2017 2:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ: योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश के 21वें मुख्मंत्री बनने के बाद बसपा सुप्रीमो मायवती ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ईवीएम में हुई गड़बड़ी की वजह से बीजेपी को जीत मिली है. बीजेपी ने यहां प्रदेश में आरएसएस के अजेंडा को पूरा करने के उद्देश्य से ही क्षत्रिय समाज से छांट कर योगी आदित्यनाथ को सीएम बनाया है.
 
 
मायावती ने कहा कि OBC के साथ बीजेपी ने बड़ा विश्वासघात किया है. बीजेपी ने केशव प्रसाद मौर्य को सीएम बनाने का भरोसा देकर अन्य पिछड़ी जातियों का वोट लिया है. मायावती ने कहा कि साथ ही ब्राह्मण समाज की योगी सरकार ने उपेक्षा भी की है. मायावती ने कहा कि ये सभी उत्तर प्रदेश के विकास के लिए काम नहीं करने वाले.
 
 
बता दें कि योगी आदित्यनाथ के साथ दो उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा समेत 22 कैबिनेट मंत्रियों ने भी शपथ ली है. कांशीराम स्मृति उपवन में हुए समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, मुरली मनोहर जोशी,  लालकृष्ण आडवाणी समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे. समारोह में 9 राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ पूर्व सीएम अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव भी मौजूद रहे थे.
 
 
इससे पहले भी मायावती ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाती रही हैं. उन्होंने कहा था कि चुनाव परिणाम बेहद चौंकाने वाले हैं, नतीजे किसी के गले नहीं उतर रहे हैं, ऐसा लग रहा है कि ईवीएम मशीन ने बीजेपी के अलावा किसी और पार्टी के वोटों को स्वीकार ही नहीं किया है. ऐसा लग रहा है कि दूसरी पार्टी के वोट भी बीजेपी को ही गए हैं.
 
 
बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 सीटों में से बीजेपी को 312, सपा को 47, कांग्रेस को 7, राष्ट्रीय लोक दल को 1, बसपा 19, अपना दल को 9, एनआईएसएचएडी को 1, सुखदेव भारतीय समाज पार्टी को 4 और अन्य के खाते में 3 सीटें गई हैं.

Tags

Advertisement