लखनऊ. योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट की पहली बैठक सोमवार होगी. पहले खबर आई थी कि यह मीटिंग आज ही शाम को होगी. आज शाम 5 बजे योगी आदित्यनाथ सिर्फ प्रेस कान्फ्रेंस करेंगे.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के 21 वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है. उनके साथ ही मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले विधायकों ने भी शपथ ली है.
इन विधायकों में सतीश महाना, सुरेश खन्ना, रीता बहुगुणा जोशी, स्वामी प्रसाद मौर्य, सूर्य प्रताप शाही प्रमुख हैं. इसके अलावा दिेनेश मौर्य, केशव प्रसाद मौर्य ने उप मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है.
कुल मिलाकर 25 कैबिनेट, 15 राज्यमंत्री और 9 स्वतंत्र प्रभार मंत्री बनाए गए हैं. इनमें सीएम और दो डिप्टी सीएम शामिल हैं.
बताया जा रहा है कि कैबिनेट की पहली बैठक में पूरे प्रदेश में बूचड़़खाने बंद करने का आदेश दिया जा सकता है. लेकिन एक फैसले पर सबकी निगाहे हैं.
वो फैसला है किसानों की कर्ज माफी का. पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह कई चुनावी सभाओं में वादा कर चुके हैं कि किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा.
केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह तो लोकसभा में भी ऐलान कर चुके हैं कि यूपी में नई सरकार किसानों का कर्ज माफ कर देगी और उसका सारा भार केंद्र सरकार उठाएगी.
वहीं यूपी की कानून-व्यवस्था को लेकर भी कोई फैसला लिए जाने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि इसके लिए बड़े पैमाने पर अधिकारियों के तबादले किए जा सकते हैं.
फिलहाल अटकलों का बाजार गर्म है और योगी की सख्त छवि को देखते हुए तरह-तरह की बातें हो रही हैं.
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल को अशांत…
स्विट्जरलैंड की सरकार ने नए साल की शुरुआत सनसनीखेज तरीके से की है। स्विट्जरलैंड ने…
प्रशांत किशोर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उनकी मांगों में परीक्षा रद्द…
टाइम ट्रैवल' शब्द हर किसी को रोमांचित कर देता है। वहीं, फ्लाइट ने यात्रियों को…
सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं जिनमें अजीबोगरीब चीजें देखने…
एक तरफ जहां अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही…