Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में PM मोदी, अखिलेश सहित कई बड़े मंत्री शामिल

योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में PM मोदी, अखिलेश सहित कई बड़े मंत्री शामिल

योगी आदित्यनाथ आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले चुके हैं. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ, अखिलेश यादव यादव, मुलायम सिंह यादव सहित कई बड़े नेता मौजूद हैं.बता दें कि पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य उपमुख्यमंत्री का पदभार संभाला. सूत्रों के मुताबिक साथ 43 मंत्री शपथ ले सकते हैं.

Advertisement
  • March 19, 2017 9:06 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ: योगी आदित्यनाथ आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले चुके हैं. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ-साथ निवर्तमान सीएम अखिलेश यादव यादव, मुलायम सिंह यादव सहित कई बड़े नेता मौजूद हैं.बता दें कि पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य उपमुख्यमंत्री का पदभार संभाला. सूत्रों के मुताबिक साथ 43 मंत्री शपथ ले सकते हैं. 

योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में बीजेपी के चौथे और कुल 21वें मुख्यमंत्री है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी मंच पर मौजूद है.उसके बाद वह मंच पर मौजूद तमाम वरिष्ठ मंत्रियों से मिले.

 
इस खास मौके पर राज्यपाल नाईक, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और नव नियुक्त सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुलदस्ता भेंट कर कियामुलायम सिंह मंच पर मौजूद.पूर्व डिप्टी पीएम लालकृष्ण आडवाणी भी मंच पर पहुंचेकेंद्रीय कैबिनेट मंत्री उमा भारती शपथग्रहण समरोह में शिरकत के लिए पहुंची हैं.
 

बता दें कि मैदान में लोगों का भारी हूजूम है.घर से पूजा करके शपथ ग्रहण समारोह के लिए निकली बीजेपी नेता दयाशंकर की विधायक पत्नी स्वाति सिंह. स्वाति को योगी कैबिनेट में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाया गया है.

 
शपथग्रहण में मुख्य नामों कि लिस्ट
शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह मौजूद करेंगे. इसके अलावा बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों, राजग सरकारों के उपमुख्यमंत्रियों, केन्द्रीय मंत्रियों, बीजेपी शीर्ष नेतृत्व के पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत का न्यौता भेजा गया है. समारोह में यूपी के सभी बीजेपी सांसद और पार्लियामेंट्री बोर्ड के सदस्य मौजूद रहेंगे. योगी आदित्यनाथ के शपथग्रहण में 14 मुख्यमंत्री और तीन राज्यपाल के शामिल होने की उम्मीद जतायी जा रही है. मुरली मनोहर जोशी

Tags

Advertisement