लखनऊ: योगी आदित्यनाथ आज यूपी के सीएम पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह लखनऊ के स्मृतिवन में किया जाएगा. वहीं केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने इसे 21वीं सदी की सबसे अच्छी खबर बताया है.
उमा भारती ने योगी आदित्यनाथ को यूपी का सीएम बनाए जाने पर अपने बयान में कहा कि मेरे लिए मोदी जी का भारत का प्रधानमंत्री होना और मेरे छोटे भाई योगी जी का यूपी का मुख्यमंत्री होना, 21वीं सदी की सबसे अच्छी खबर है.
उन्होंने आगे योगी आदित्यनाथ को यूपी का सीएम बनाए जाने पर विपक्ष के विरोध पर हमला करते हुए कहा कि ‘योगी जी विकास और राष्ट्रवाद को साथ लेकर चलेंगे और वामपंथियों के गाल पर सबसे बड़ा झापड़ पड़ा है.
योगी आदित्यनाथ आज दोपहर 2.15 पर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ उनके कैबिनेट के 45 मंत्री भी शपथ लेंगे. इस बीच खबर यह भी है कि शपथ ग्रहण समारोह के तुरंत देर योगी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक बुलाई गई है. यह बैठक शाम 4.30 बजे होगी. योगी आदित्यनाथ इस बैठक में कुछ अहम फैसले ले सकते हैं. माना जा रहा है इस पहली बैठक में ही यूपी प्रदेश में संचालित हो रहे बूचड़खाने बंद किये जायेंगे. इसके अलावा किसानों के कर्ज माफी की घोषणा भी की जा सकती है.