InKhabar.com की खबर हुई सच, योगी बने सीएम और दिनेश-केशव बनेंगे डिप्टी सीएम

लखनऊ. यूपी के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे इस बात की खबर InKhabar.com ने 12 मार्च को ही बता दिया था.उस समय वेबसाइट ने खबर छापी की थी कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ, दिनेश शर्मा, महेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्य सीएम बनाए जा सकते हैं.

Advertisement
InKhabar.com की खबर हुई सच, योगी बने सीएम और दिनेश-केशव बनेंगे डिप्टी सीएम

Admin

  • March 19, 2017 6:08 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

लखनऊ. यूपी के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे इस बात की खबर InKhabar.com ने 12 मार्च को ही बता दिया था.उस समय वेबसाइट ने खबर छापी की थी कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ, दिनेश शर्मा, महेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्य सीएम बनाए जा सकते हैं.
इस रेस में सबसे आगे राजनाथ सिंह आगे चल रहे थे  लेकिन जब उन्होंने खुद ही मना कर दिया तो कई नाम मीडिया में सामने आने जिसमें मनोज सिन्हा, स्वतंत्र देव सिंह भी शामिल थे.
लेकिन आरएसएस की पहली पसंद योगी आदित्यनाथ बन रहे और फैसला भी वही जो आपकी अपनी वेबसाइट ने कहा था, योगी आदित्यनाथ सीएम, दिनेश  शर्मा और केशव प्रसाद मौर्य उप मुख्यमंत्री बनाए गए हैं.
दरअसल इस चुनाव के बाद अब आरएसएस ने भी मान लिया है कि उत्तर प्रदेश में उसको हिंदू वोटों के ध्रुवीकरण से ही प्रचंड बहुमत मिला है और योगी जैसे कट्टर चेहरे को सीएम बनाकर ही इतने बड़े जनादेश को साधा सकता है.
इस बहुमत में ओबीसी वोटरों का बहुत बड़ा योगदान है इस लिहाज से केशव प्रसाद मौर्य को डिप्टी सीएम बनाया गया है. अब देखने वाली बात ये होगी कि दो-दो डिप्टी सीएम के साथ सरकार बना जा रहे योगी आदित्यनाथ सरकार के सभी समीकरण को कैसे साधते हैं.
उनके पास 2019 का टारगेट है. उत्तर प्रदेश से 2019 के लोकसभा चुनाव में योगी को ज्यादा से ज्यादा सीटें निकालने हैं. बीजेपी के पास पहले से 72 सीटें हैं. योगी इसमें कितना जोड़ते हैं इसी से उनकी क्षमता साबित हो पाएगी.

Tags

Advertisement