शपथ समारोह के तुंरत बाद होगी योगी कैबिनेट की पहली बैठक, बंद हो सकते हैं बूचड़खाने !

योगी आदित्यनाथ आज यूपी के सीएम पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह लखनऊ के स्मृतिवन में किया जाएगा. उनके साथ डिप्टी सीएम केशव मौर्य और दिनेश शर्मा उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस बीच खबर आ रही है कि शपथ ग्रहण के कुछ ही देर बाद योगी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक बुलाई गई है.

Advertisement
शपथ समारोह के तुंरत बाद होगी योगी कैबिनेट की पहली बैठक, बंद हो सकते हैं बूचड़खाने !

Admin

  • March 19, 2017 4:29 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ: योगी आदित्यनाथ आज यूपी के सीएम पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह लखनऊ के स्मृतिवन में किया जाएगा. उनके साथ डिप्टी सीएम केशव मौर्य और दिनेश शर्मा उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस बीच खबर आ रही है कि शपथ ग्रहण के कुछ ही देर बाद योगी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक बुलाई गई है. 
 
 
खबर के अनुसार योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह के तुरंत बाद नवनिर्वाचित बीजेपी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक बुलाई गई है. यह बैठक शाम 4.30 बजे होगी. योगी आदित्यनाथ इस बैठक में कुछ अहम फैसले ले सकते हैं. माना जा रहा है इस पहली बैठक में ही यूपी प्रदेश में संचालित हो रहे बूचड़खाने बंद किये जायेंगे. इसके अलावा किसानों के कर्ज माफी की घोषणा भी की जा सकती है.
 
 
इससे पहले योगी के साथ कई विधायक भी मंत्री की शपथ लेंगे, जिनमें राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह, राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा, सिद्धार्थ नाथ सिंह जैसे कई नाम संभावित हैं. वहीं योगी आदित्यनाथ ने सुबह लखनऊ में शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर पहुंचकर जायजा भी लिया.
 
दोपहर 2:15 बजे होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह समेत बीजेपी के कई बड़े नेता और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. इसके अलावा 50 हजार लोगों के इस कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है.

Tags

Advertisement