लखनऊ : योगी आदित्यनाथ रविवार को सीएम पद की शपथ लेंगे. उनके साथ डिप्टी सीएम केशव मौर्य और दिनेश शर्मा उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. योगी राज्य के 21वें सीएम होंगे. शपथ ग्रहण समारोह आज दोपहर 2.15 बजे कांशीराम स्मृति वन में होगा. समारोह में पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के अलावा कई राज्यों के सीएम भी मौजूद रहेंगे.
समारोह में पीएम मोदी, अमित शाह के अलावा बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के सभी सीएम को भी बुलाया गया है. चंद्रबाबू नायडू, मणिपुर और जम्मू-कश्मीर के सीएम भी आएंगे. इसके अलावा 50 हजार लोगों के इस कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है.
योगी यूपी के पहले और उमा भारती के बाद देश में दूसरे भगवाधारी सीएम होंगे. इससे पहले कल्याण सिंह, रामप्रकाश गुप्ता तथा राजनाथ सिंह प्रदेश की भाजपा सरकारों में मुख्यमंत्री रह चुके हैं. इनमें से कल्याण सिंह दो बार मुख्यमंत्री रहे हैं. ऐसा भी पहली बार ही होगा, जब यूपी में दो-दो डिप्टी सीएम होंगे. इसके लिए केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा को चुना गया है.
इससे पहले यूपी में सीएम पद को लेकर जारी रस्साकसी के बीच बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सांसद आदित्यनाथ को चार्टर प्लेन से दिल्ली बुलाया. दोनों के बीच दिल्ली में सीएम चेहरे को लेकर बातचीत हुई. इससे पहले शनिवार सुबह केशव प्रसाद मौर्य बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के घर पहुंचे. इस दौरान मौर्य के साथ बीजेपी प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा भी मौजूद थे.