Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • EVM विवाद में ममता भी कूदीं, स्वामी के टेप का सहारा लेते हुए कहा- सर्वदलीय बैठक बुलाए EC

EVM विवाद में ममता भी कूदीं, स्वामी के टेप का सहारा लेते हुए कहा- सर्वदलीय बैठक बुलाए EC

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही ईवीएम से छेड़छाड़ की जाने की बात चर्चा में है. कई नेताओं ने मशीन में गड़बड़ी होने की बात कही है. ईवीएम विवाद में अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री भी कूद पड़ी हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले पर चुनाव आयोग को सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए.

Advertisement
  • March 18, 2017 4:18 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कोलकाता : पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही ईवीएम से छेड़छाड़ की जाने की बात चर्चा में है. कई नेताओं ने मशीन में गड़बड़ी होने की बात कही है. ईवीएम विवाद में अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री भी कूद पड़ी हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले पर चुनाव आयोग को सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए.
 
ममता बनर्जी ने बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी की ओर से दिए गए एक बयान का सहारा लेते हुए कहा कि ईवीएम से छेड़छाड़ मामले पर आयोग को कम से कम सर्वदलीय बैठक तो बुलानी चाहिए. उन्होंने स्वामी का टेप संवाददाताओं को दिखाते हुए यह बात कही.
 
टेप में स्वामी ईवीएम से छेड़छाड़ की जा सकने की बात कहते दिख रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘जापान ने ईवीएम बनाया लेकिन वहां चुनाव के लिए बैलेट पेपर का इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि मशीन से छेड़छाड़ की जा सकती है. ऐसे ही अमेरिका और जर्मन जैसे देशों में भी बैलेट पेपर से ही वोटिंग होती है.’
 
ममता ने स्वामी के बयान पर कहा कि बीजेपी नेता ने कुछ भी गलत नहीं कहा है, उन्होंने कुछ भी बुरा नहीं कहा है. साथ ही पश्चिम बंगाल की सीएम ने यह भी कहा, ‘मैंने कुछ भी नहीं कहा है इस मुद्दे पर लेकिन मुझे लगता है कि ईवीएम से छेड़छाड़ वाले विवाद पर जांच की जानी चाहिए.’
 
बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद मायावती ने कहा था कि चुनाव के नतीजे काफी चौंकाने वाले हैं, ऐसा लग रहा है कि ईवीएम मशीन में गड़बड़ी की गई थी. वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी कहा था कि पंजाब में ईवीएम से छेड़छाड़ की गई थी, इसके साथ ही आप ने दिल्ली एमसीडी चुनाव को बैलेट पेपर पर कराने की बात भी कही थी. 
 

Tags

Advertisement