नई दिल्ली : पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन के बाद साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों में बीजेपी और पीएम मोदी से मुकाबले के लिए कांग्रेस में महागठबंधन करने की बात हो रही है, अब इस पर केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कांग्रेस पर जोरदार तंज कसा है.
पासवान ने कांग्रेस और सभी विपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि एक कहावत है कि 100 लंगड़े मिलकर भी एक पहलवान नहीं बना सकते. बता दें कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बीजेपी की शानदार जीत ने कांग्रेस को 2019 की तैयारी करने पर मजबूर कर दिया है.
रिपोर्ट्स के अनुसार कांग्रेस साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों में बीजेपी से मुकाबला करने के लिए महागठबंधन कर सकती है. बिहार की तर्ज पर अब उत्तर प्रदेश में भी महागठबंधन किया जा सकता है.
वहीं उत्तराखंड की कुल 70 सीटों में से 57 बीजेपी के खाते में गई हैं. इसके बाद कांग्रेस को कुल 11 सीटें मिली हैं. वहीं, अन्य दलों के बाद महज दो सीटें लगी हैं.