Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • कृषि मंत्री का लोकसभा में ऐलान, यूपी में नई सरकार माफ करेगी किसानों का कर्ज

कृषि मंत्री का लोकसभा में ऐलान, यूपी में नई सरकार माफ करेगी किसानों का कर्ज

नई दिल्ली.  केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने लोकसभा में ऐलान किया है कि उत्तर प्रदेश में बनने वाली बीजेपी सरकार राज्य के किसानों का कर्ज माफ कर देगी. इससे प्रदेश के खजाने में भी जो भी बोझ बढ़ेगा उसको केंद्र सरकार ही वहन करेगी. राधा मोहन सिंह के इस ऐलान के बाद अब […]

Advertisement
  • March 17, 2017 7:46 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली.  केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने लोकसभा में ऐलान किया है कि उत्तर प्रदेश में बनने वाली बीजेपी सरकार राज्य के किसानों का कर्ज माफ कर देगी.
इससे प्रदेश के खजाने में भी जो भी बोझ बढ़ेगा उसको केंद्र सरकार ही वहन करेगी. राधा मोहन सिंह के इस ऐलान के बाद अब तय माना जा रहा है कि यूपी के किसानों को बड़ी राहत मिलने जा रही है.
कृषि मंत्री ने यह घोषणा इंडियन नेशनल लोक दल के सदस्य दुष्यंत चौटाला की एक टिप्पणी के बाद की है.
दरअसल चौटाला ने तंज कसते हुए था कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में किसानों का कर्जा माफ करने का ऐलान किया है जबकि वित्त मंत्रालय का कहना है कि इससे अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक असर पड़ सकता है.
उनकी इस बात पर कृषि मंत्री ने कहा है कि कुछ राज्यों ने किसानों के कर्ज पर ब्याज में तीन फीसदी की छूट दी है.
जबकि 4 फीसदी राज्यों ने इस कर्ज को ही माफ कर दिया है. जहां तक बात यूपी की है तो नई सरकार उस वादे को पूरा करेगी और इसका वहन केंद्र सरकार करेगी.
इस चर्चा के दौरान कांग्रेस के सांसद एम गौड़ा ने किसानों को डॉक्टरेट की उपाधि देने की मांग की है.गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव में किसानों के कर्ज माफी का ऐलान बीजेपी को काफी फायदा पहुंचाया है.
बताया जा रहा है कि इस मुद्दे को लेकर पीएम मोदी भी गंभीर हैं और यूपी के अधिकारी अभी से बीजेपी का घोषणापत्र पढ़ रहे हैं. उनको लगता है कि नई सरकार नए लक्ष्यों को पूरा करने के लिए सिर्फ 15 महीने का ही वक्त देगी.
 

Tags

Advertisement