Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • गोवा में कांग्रेस विधायक बोले- राहुल गांधी को नेता के तौर पर नहीं अपना सकते

गोवा में कांग्रेस विधायक बोले- राहुल गांधी को नेता के तौर पर नहीं अपना सकते

गोवा विधानसभा चुनाव के नतीजों में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी कांग्रेस में घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विश्वजीत राणे के पार्टी से इस्तीफा देने के बाद एक और विधायक ने बगावत कर दी है. इस बार पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व पर सवाल खड़ा कर दिया गया है.

Advertisement
  • March 17, 2017 7:20 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पणजी : गोवा विधानसभा चुनाव के नतीजों में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी कांग्रेस में घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विश्वजीत राणे के पार्टी से इस्तीफा देने के बाद एक और विधायक ने बगावत कर दी है. इस बार पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व पर सवाल खड़ा कर दिया गया है.
 
 
सेवियो रॉड्रिग्स ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह राहुल को अपने नेता के तौर पर नहीं देख सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘राहुल कांग्रेस उपाध्यक्ष की जिम्मेदारियां नहीं उठा रहे हैं.’
 
गोवा विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही कांग्रेस में खटपट होने की खबर सुनाई दे रही है. रिपोर्ट्स है कि नतीजे आने के बाद प्रभारी बनाकर भेजे गए दिग्विजय सिंह से हुई कुछ नेताओं की बहस के बाद से ही बगावत के संकेत मिलने लगे हैं.
 
पार्टी से इस्तीफा देने वाले नेता विश्वजीत राणे ने तो यहां तक कह दिया था कि लगता है कि वह गलत पार्टी में हैं. वहीं दिग्विजिय सिंह ने उन पर बीजेपी से मिलीभगत का आरोप लगाया है

Tags

Advertisement