भगवान नहीं हैं पीएम मोदी, उन्हें रोका जा सकता है: दिग्विजय सिंह

गोवा विधानसभा चुनाव के नतीजों में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी कांग्रेस में घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां एक ओर कांग्रेस के ही कई वरिष्ठ नेता पीएम मोदी और बीजेपी को 2019 में रोकने के लिेए महागठबंधन की बात कर रहे हैं तो वहीं कांग्रेस के ही वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने इसके उलट बात कह दी है.

Advertisement
भगवान नहीं हैं पीएम मोदी, उन्हें रोका जा सकता है: दिग्विजय सिंह

Admin

  • March 17, 2017 6:33 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : गोवा विधानसभा चुनाव के नतीजों में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी कांग्रेस में घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां एक ओर कांग्रेस के ही कई वरिष्ठ नेता पीएम मोदी और बीजेपी को 2019 में रोकने के लिेए महागठबंधन की बात कर रहे हैं तो वहीं कांग्रेस के ही वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने इसके उलट बात कह दी है.
 
दिग्विजय सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोई भगवान नहीं हैं, जो उन्हें रोका न जा सके. उन्होंने कहा, ‘नरेंद्र मोदी भगवान नहीं हैं, उन्हें रोका जा सकता है. उसके लिए राजनीति इच्छाशक्ति की जरूरत है.’
 
बता दें कि पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी की शानदार जीत के बाद ये खबर आ रही है कि कांग्रेस 2019 में बीजेपी को रोकने के लिए महागठबंधन कर सकती है.
 
 
सूत्रों की माने तो कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने खुद यह बात कह दी है कि अगर साल 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी को हराना है तो बाकी पार्टियों को महागठबंधन करना होगा.
 
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा की 403 सीटों में से बीजेपी को 312, सपा को 47, कांग्रेस को 7, राष्ट्रीय लोक दल को 1, बसपा 19, अपना दल को 9, एनआईएसएचएडी को 1, सुखदेव भारतीय समाज पार्टी को 4 और अन्य के खाते में 3 सीटें गई हैं. 

Tags

Advertisement