नई दिल्ली : पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद यह साफ हो गया है कि देश में अभी भी मोदी का जलवा बरकरार है. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बीजेपी की शानदार जीत ने कांग्रेस को 2019 की तैयारी करने पर मजबूर कर दिया है.
रिपोर्ट्स के अनुसार कांग्रेस साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों में बीजेपी से मुकाबला करने के लिए महागठबंधन कर सकती है. बिहार की तर्ज पर अब उत्तर प्रदेश में भी महागठबंधन किया जा सकता है.
सूत्रों की माने तो कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने खुद यह बात कह दी है कि अगर साल 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी को हराना है तो बाकी पार्टियों को महागठबंधन करना होगा.
कांग्रेस ने यह बात मान ली है कि इस वक्त बीजेपी इतनी मजबूत हो गई है कि कोई भी दल अकेले बीजेपी का मुकाबला नहीं कर सकता और इसके लिए महागठबंधन जरूरी हो गया है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने खुद यह बात कही है कि 2019 में बीजेपी को हराने के लिए महागठबंधन करने की जरूरत है, पीएम मोदी को अकेले हराना संभव नहीं है, अब पुरानी पार्टियों के एक होने का समय आ गया है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा की 403 सीटों में से बीजेपी को 312, सपा को 47, कांग्रेस को 7, राष्ट्रीय लोक दल को 1, बसपा 19, अपना दल को 9, एनआईएसएचएडी को 1, सुखदेव भारतीय समाज पार्टी को 4 और अन्य के खाते में 3 सीटें गई हैं.
वहीं उत्तराखंड की कुल 70 सीटों में से 57 बीजेपी के खाते में गई हैं. इसके बाद कांग्रेस को कुल 11 सीटें मिली हैं. वहीं, अन्य दलों के बाद महज दो सीटें लगी हैं.