Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • कैप्टन आज लेंगे पंजाब के सीएम पद की शपथ, सिद्धू पर टिकी हैं सबकी नजरें

कैप्टन आज लेंगे पंजाब के सीएम पद की शपथ, सिद्धू पर टिकी हैं सबकी नजरें

पंजाब विधानसभा चुनाव में जीत के बाद कांग्रेस पार्टी आज राज्य में सरकार बनाएगी. कांग्रेस नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह आज सुबह 10 बजे चंडीगढ़ में गवर्नर हाउस में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

Advertisement
  • March 16, 2017 3:10 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
चंडीगढ़ : पंजाब विधानसभा चुनाव में जीत के बाद कांग्रेस पार्टी आज राज्य में सरकार बनाएगी. कांग्रेस नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह आज सुबह 10 बजे चंडीगढ़ में गवर्नर हाउस में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
 
 
कैप्टन के साथ 12 अन्य मंत्री भी शपथ लेंगे. सूत्रों की माने तो राज्य में उप मुख्यमंत्री के पद किसी को नहीं दिया जाएगा. कैप्टन इस कार्यक्रम को सादगी भरा ही रखना चाहते हैं. शपथ ग्रहण समारोह को साधारण तरीके से आयोजित करने के पीछे कांग्रेस फिजूलखर्च रोकने का संदेश देना चाहती है. साथ ही कैप्टन कुछ निजी समस्याओं के कारण से भी कार्यक्रम सादगी भरा रखना चाहते हैं. इस वक्त कैप्टन की मां की तबीयत ठीक नहीं चल रही है.
 
 
इस कार्यक्रम में सभी की निगाहें बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए नेता नवजोत सिंह सिद्धू पर टिकी हुई है. सिद्धू विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे. चुनाव के आखिरी में सिद्धू ने पंजाब में कांग्रेस के स्टार प्रचारक के तौर पर काम किया था. पंजाब के वरिष्ठ नेता होने के कारण यह लगभग तय है कि सिद्धू को कैबिनेट में मंत्री बनाया जाएगा.
 
 
बता दें कि पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में हुए विधानसभा चुनावों के बाद कांग्रेस तीन राज्यों में बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, लेकिन गोवा और मणिपुर में बीजेपी ने विधायकों का समर्थन लेकर सरकार बना ली. कांग्रेस केवल पंजाब में ही सरकार बना रही है. 
 
पंजाब में कांग्रेस को मिलीं 77 सीटें
पंजाब की कुल 117 सीटों में से कांग्रेस को 77 सीटों के साथ बहुमत हासिल हुआ है. इसके बाद चुनाव में पहली बार उतरी आम आदमी पार्टी 20 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रही है. वहीं, अकाला-बीजेपी को 18 सीटें मिली हैं. इनमें अकाली दल के खाते में 15 और बीजेपी के पास तीन सीटें आई हैं. लोक इंसाफ पार्टी को दो सीटें मिली हैं. 
 

Tags

Advertisement