Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • पीएम मोदी और केशव प्रसाद मौर्य की मुलाकात के बाद दिल्ली से लेकर लखनऊ तक सरगर्मियां तेज

पीएम मोदी और केशव प्रसाद मौर्य की मुलाकात के बाद दिल्ली से लेकर लखनऊ तक सरगर्मियां तेज

नई दिल्ली. यूपी बीजेपी अध्यक्ष और इलाहाबाद के फूलपुर से सांसद केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की है इसके बाद से दिल्ली से लेकर लखनऊ तक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. केशव प्रसाद मौर्य का नाम उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे चल रहा है.

Advertisement
  • March 15, 2017 10:30 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली.  यूपी बीजेपी अध्यक्ष और इलाहाबाद के फूलपुर से सांसद केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की है इसके बाद से दिल्ली से लेकर लखनऊ तक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. केशव प्रसाद मौर्य का नाम उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे चल रहा है.
हालांकि मौर्य ने इस मुलाकात को औपचारिकता मात्र बताया है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी थी. हमने मोदी जी के चेहरे पर चुनाव लड़ा और विजयी रहे. मैंने उनसे मिलकर जीत और होली के मुबारकबाद दी है.
वहीं पार्टी से जुड़े सूत्रों की मानें तो यूपी में मिले प्रचंड बहुमत के बाद से सीएम पद को लेकर हर कोई कन्फ्यूज हो गया है. पार्टी को इस चुनाव में हर जाति और वर्ग का वोट बहुत वोट मिला है. यह नतीजा लोकसभा चुनाव 2019 के हिसाब से बहुत मायने रखते हैं.
बताया जा रहा है कि पार्टी विधायक दल की बैठक 16 मार्च को होनी है लेकिन अभी तक इस बैठक को लेकर कोई फैसला नहीं लिया जा सका है. बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू और भूपेंद्र यादव को यूपी का प्रभारी नियुक्त किया है.
बीजेपी के सामने सबसे बड़ी चुनौती अब लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर है. पार्टी ने 1991 क बाद से पहली बार ओबीसी वोटों में गहरी पैठ बनाई है. केशव प्रसाद मौर्य ओबीसी समुदाय से आते हैं और लिहाज से वह इस रेस में अभी तक सबसे आगे चल रहे हैं.
उनके अलावा मनोज सिन्हा, योगी आदित्यनाथ, सिद्धार्थनाथ सिंह, श्रीकांत शर्मा भी इस रेस में शामिल हैं. अब देखने वाली बात होगी कि कि यूपी का सीएम किसे नियुक्त किया जाता है.

Tags

Advertisement