Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • कल पंजाब में सरकार बनाएगी कांग्रेस, मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे कैप्टन

कल पंजाब में सरकार बनाएगी कांग्रेस, मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे कैप्टन

पंजाब विधानसभा चुनाव में जीत के बाद कांग्रेस पार्टी कल यानी 16 मार्च को सरकार बनाएगी. कांग्रेस नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह कल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

Advertisement
  • March 15, 2017 10:07 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
चंडीगढ़ : पंजाब विधानसभा चुनाव में जीत के बाद कांग्रेस पार्टी कल यानी 16 मार्च को सरकार बनाएगी. कांग्रेस नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह कल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
 
 
गुरुवार को 10 बजे कैप्टन चंडीगढ़ में गवर्नर हाउस में नौ मंत्रियों के साथ शपथ लेंगे. कैबिनेट मिनिस्टर्स के नाम को अंतिम रूप देने के लिए कैप्टन ने मंगलवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी. सूत्रों की माने तो राज्य में उप मुख्यमंत्री के पद किसी को नहीं दिया जाएगा.
 
बता दें कि पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में हुए विधानसभा चुनावों के बाद कांग्रेस तीन राज्यों में बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, लेकिन गोवा और मणिपुर में बीजेपी ने विधायकों का समर्थन लेकर सरकार बना ली. कांग्रेस केवल पंजाब में ही सरकार बना रही है. 
 
 
पंजाब के मिलीं 77 सीटें
बता दें कि पंजाब की कुल 117 सीटों में से कांग्रेस को 77 सीटों के साथ बहुमत हासिल हुआ है. इसके बाद चुनाव में पहली बार उतरी आम आदमी पार्टी 20 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रही है. वहीं, अकाला-बीजेपी को 18 सीटें मिली हैं. इनमें अकाली दल के खाते में 15 और बीजेपी के पास तीन सीटें आई हैं. लोक इंसाफ पार्टी को दो सीटें मिली हैं. 
 

Tags

Advertisement