Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • राजनाथ भी बोले, व्यापमं की CBI जांच की ज़रुरत नहीं

राजनाथ भी बोले, व्यापमं की CBI जांच की ज़रुरत नहीं

एक तरफ व्यापमं घोटाले में मौतों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है तो वहीं केंद्र सरकार मामले की CBI जांच न कराने के अपने फैसले पर कायम है. इस बार केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि व्यापमं घोटाले की सीबीआइ जांच की जरूरत नहीं हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले की चल रही मौजूदा जांच संतुष्टिजनक है और सुप्रीम कोर्ट व हाइकोर्ट भी इससे संतुष्ट है. 

Advertisement
  • July 6, 2015 11:49 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

झाबुआ. एक तरफ व्यापमं घोटाले में मौतों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है तो वहीं केंद्र सरकार मामले की CBI जांच न कराने के अपने फैसले पर कायम है. इस बार केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि व्यापमं घोटाले की सीबीआइ जांच की जरूरत नहीं हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले की चल रही मौजूदा जांच संतुष्टिजनक है और सुप्रीम कोर्ट व हाइकोर्ट भी इससे संतुष्ट है. 

आपको बता दें कि राजनाथ ने यह बयान आज झाबुआ पहुंचने पर दिया है. वे यहां भाजपा के दिवंगत सांसद दिलीप सिंह भूरिया के श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इस घोटाले की जांच हाइकोर्ट की निगरानी में एसटीएफ कर रही है और एसटीएफ अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को नहीं बल्कि अदालत को देती है. उन्होंने कहा कि हाइकोर्ट व संभवत: सुप्रीम कोर्ट में भी इस घोटाले की जांच के लिए याचिका दायर की गयी है, अगर वहां से सीबीआइ जांच का आदेश आयेगा तब हम इस घोटाले की सीबीआइ जांच कराने को तैयार हैं. उन्होंने मीडिया से कहा कि कृपया एक गैर मुद्दे को मुद्दा नहीं बनायें.

एसटीएफ कर रही है जांच
व्यापमं घोटाले की जांच फिलहाल एसटीएफ कर रही है. यह एजेंसी मध्यप्रदेश सरकार के नियंत्रण में है. इसकी जांच की निगरानी तीन सदस्यीय एसआइटी कर रही है. विपक्ष का आरोप है कि एसटीएफ राज्य सरकार के नियंत्रण में है और उसके सदस्य इसकी जांच में खुद अपनी जान की सुरक्षा को लेकर आशंकित है, ऐसे में वह कैसे निष्पक्ष जांच कर सकता है. 

एजेंसी इनपुट भी

Tags

Advertisement