Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • जनता और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद कहने पीएम मोदी 19 मार्च को पहुंच सकते हैं काशी

जनता और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद कहने पीएम मोदी 19 मार्च को पहुंच सकते हैं काशी

वाराणसी. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में मिले प्रचंड बहुमत (325 सीटें) मिलने के बाद प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी 19 मार्च को वाराणसी जा सकते हैं.

Advertisement
  • March 15, 2017 8:00 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

वाराणसी. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में मिले प्रचंड बहुमत (325 सीटें) मिलने के बाद प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी 19 मार्च को वाराणसी जा सकते हैं. 
पार्टी सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी के वाराणसी आने का आधिकारिक कार्यक्रम अभी तय नहीं है लेकिन इसकी तैयारी शुरू कर दी है.
गौरतलब है कि वाराणसी की आठों सीटें बीजेपी ने जीती हैं. आखिरी चरण के चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी और उनकी कैबिनेट यहां पर पूरे तीन दिनों तक डेरा रखे था.
जिसका नतीजा यह रहा कि पूर्वांचल की सभी विधानसभा सीटों पर इसका असर पड़ा और बीजेपी सपा-कांग्रेस गठबंधन और बीएसपी का सूपड़ा साफ कर दिया.
प्रधानमंत्री मोदी इस दौरे में ऐतिहासिक जीत और जनता के सहयोग के लिए आभार प्रकट करेंगे. पार्टी सूत्रों का कहना है कि पीएम मोदी बाबा विश्वनाथ के भी दर्शन करने जा सकते हैं.
हालांकि प्रधानमंत्री मोदी के वाराणसी दौरे का अभीत क कोई आधिकारिक प्रोटोकॉल प्रशासन को नहीं आया है लेकिन पीएमओ ने पार्टी के बड़े पदाधिकारियों से प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर संपर्क साधा है.  

Tags

Advertisement